Twitter Par Followers Kaise Badhaye {9 Tarike}

यदि आप ने Twitter खाता बना लिया है तो आप भी चाहते होंगे कि आप के Twitter पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हों और वो तेज़ी से बढ़ें। अगर आप का जवाब हां है, तो खुश हो जाइये क्योंकि इस पोस्ट में आप को हम बताने वाले हैं Twitter Par Followers Kaise Badhaye.

Twitter एक बेहद प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। करोडों लोग यहां पर सक्रिय हैं और हर रोज़ करोडों Tweet इसमें किये जाते हैं। आप को जान कर हैरानी होगी कि Twitter पर हर रोज़ लगभग 500 Millions Tweets किये जाते हैं।

ऐसे में कौन नहीं चाहेगा कि Twitter पर उसके बढ़िया फॉलोवर्स हों। इन बढ़िया फॉलोवर्स से आप अपने दोस्तों में अच्छा Impression जमा सकते हैं। क्योंकि Twitter पर कम ही खाते हैं जिनके ज़्यादा फॉलोवर्स हैं।

Twitter Par Followers Kaise Badhaye (Best Tips)

इस आर्टिकल में आप को हम ऐसे टिप्स देंगे जिस से आप जान जाएंगे कि Twitter Par Followers Kaise Badhaye. आप को बस जरूरत है इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ने की। तो चलिये आप को बताते हैं।

1. Profile को आकर्षित बनायें

Twitter पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिये सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है आप की प्रोफाइल का आकर्षित दिखना। अपनी प्रोफाइल को इस तरह बनायें कि लोग आप को फॉलो करने पर मजबूर हो जाएं। अपनी प्रोफाइल को आप इस तरह से बना सकते हैं।

  • Name: इस सेक्शन में आप को अपना नाम डालना है। पहले आप का फर्स्ट नेम और बाद में आप का लास्ट नेम। जैसे मेरा नाम Aadil Zaman है।
  • Profile Photo: यहां आप को अपनी प्रोफाइल की पिक्चर सेट करनी है। आप जो भी टवीट करेंगे उसके ऊपर आप की ये फोटो दिखेगी। इसलिये अपनी फोटो ही लगाएं।
  • Header Photo: आप की प्रोफाइल ओपन करके उसके ऊपर जो फ़ोटो दिखती है उसे Header Photo कहते हैं। आप इसमें अपनी फोटो भी लगा सकते हैं या कोई और भी। कोई Quote भी लगा सकते हैं।
  • Bio: इसमें आप की कम शब्दों में जानकारी होती है। Bio ऐसी होनी चाहिये कि कम शब्दों में लोग आप के बारे में ज्यादा जानकारी लेलें।
  • Location: यहां पर आप को अपनी लोकेशन डालनी है कि आप कहां के रहने वाले हैं।
  • Website: अगर आप की कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो इसमें आप वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक एड कर सकते हैं।

2. Daily Tweets करें

अगर आप अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप को हर रोज़ Tweets करने चाहिये। जो विषय Trend में है उसको लेकर Tweet करें। Social Media Experts के अनुसार हमें हर रोज़ 4 Tweets करने चाहिये। अगर आप व्यस्त रहते हैं तो इंटरनेट पर बहुत सारे Tools मौजूद हैं जिस से आप अपने Tweets को Schedule पर लगा सकते हैं।

3. Hashtags का इस्तेमाल करें

Twitter Par Followers Kaise Badhaye आर्टिकल का ये सबसे महत्वपूर्ण टिप है। अपने tweet में Hashtag का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आप की Reach और Engagement बढ़ने के High चांस हैं। आप Explore सेक्शन में Trends पर क्लिक करके देख सकते हैं कि कोनसा Hashtag अभी ट्रेंड कर रहा है, उसे देख कर आप अपनी Tweet में Hashtag लगा सकते हैं।

4. Active लोगों को Follow करें

Twitter पर जो लोग Active हैं उन्हें फॉलो करें। इसे देख कर वो भी आप को Follow Back जरूर करेंगे। उनके Tweets में Comment भी करें और लाइक भी करें ताकि उनके Followers भी आप को Follow कर पाएं। अगर आप किसी को जानते हैं जिस के बढ़िया फॉलोवर्स हैं तो उस के साथ Collab करके दोनों एक दूसरे को Promote कर सकते हैं।

5. Mention का इस्तेमाल करें

Twitter पर जो Active लोग हैं उन्हें Mention करें। अगर आप किसी के लिए Tweet कर रहे हैं तो उन्हें Mention जरूर करें। इससे वो आप को रिप्लाई और Follow भी कर सकते हैं। Mention करने के लिये @ के आगे उस व्यक्ति का Twitter Username लिख दीजिये जिसे आप Mention करना चाहते हैं। जैसे आप मुझे Mention करना चाहते हैं और मेरा Usernam AadilZaman14 है तो अपने Tweet में @AadilZaman14 लिखेंगे।

6. Blog या Website में Promote करें

अगर आप की Blog या Website है तो उसमें अपनी Twitter Profile का Follow Button ऐड कर सकते हैं। इससे आप के जो रीडर्स हैं वो आप को Follow करेंगे और आप से Connect रहेंगे। WordPress और Blogger के बहुत सारे Plugins और Widgets मौजूद हैं जिस की मदद से आप अपने ब्लॉग में Twitter Follow का Button और भी सोशल मीडिया फॉलो के विकल्प लगा सकते हैं।

7. Blog Post में Twitter Account को Promote करें

आप की अगर ब्लॉग है तो उसमें आप अपने Twitter Account को Promote कर सकते हैं। आप अपने Account की कोई पोस्ट को Embed कर सकते हैं या फिर पोस्ट के अंत में लिख सकते हैं कि हमारे Twitter खाते को Follow जरूर करें। Blog के अलावा आप का अगर YouTube Channel या कोई और प्लेटफॉर्म पर खाता है जहां आप के बढ़िया फॉलोवर्स हैं तो वहां भी आप अपने Account को Promote कर सकते हैं।

8. नकली Bots और Websites से बचें

दोस्तों आप की तरह बहुत सारे लोग हैं जो इंटरनेट पर Twitter Par Followers Kaise Badhaye सर्च करते हैं। इसी बीच आप को बहुत सारी Websites और Apps दिखती हैं जो फ्री या पैसे लेकर Followes देती हैं। इनसे आप को बचना चाहिये। क्योंकि ये आप को Follow तो कर लेंगे पर आप के Tweets को Like, Comment और Retweet बिल्कुल नहीं करेंगे जिस से आप को बिल्कुल भी Reach नहीं मिलेगी। इससे फायदा आप को ना के बराबर होगा।

9. Twitter पर सक्रिय रहें

आप हमेशा Twitter पर सक्रिय रहें। कोई कमेंट करता है तो उसका रिप्लाई दें। आप को फॉलो करता है कोई तो उसका धन्यवाद करें आप उसे Personal Message करके धन्यवाद कर सकते हैं जिस से आप और आप के Follower की रिलेशन अच्छी बनेगी। वर्तमान में जो विषय Trend चल रहा है उसके ऊपर Tweet जरूर करें।

निष्कर्ष

तो इन तरीकों को फॉलो करके आप अपने Twitter खाते के फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। अब आप जान चुके हैं कि Twitter Par Followers Kaise Badhaye. आप को मैंने बता दिया है कि अगर वेबसाइट से Followers बढ़ाते हैं तो उसका कोई फायदा नहीं।

लेकिन अगर उस तरीके से बढ़ाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बतायें। आप के लिये हम वेबसाइट से Twitter Par Followers Kaise Badhaye जरूर लिखेंगे। पहले आप को इन टिप्स को जरूर फ़ॉलो करना चाहिये।