मोबाइल और कंप्यूटर से Facebook ID Delete Kaise Kare

फेसबुक पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइटस में से एक है। विश्व में 2 Billion से भी ज़्यादा फेसबुक यूजर्स हैं। लोग फेसबुक आईडी बनाना तो जानते हैं लेकिन इसे डिलीट करना कुछ लोगों को ही मालूम है। इसलिये हम इस पोस्ट में बताएंगे कि Facebook ID Delete Kaise Kare.

हाल ही में फेसबुक ने कुछ ऐसा किया कि बहुत सारे लोग अपना फेसबुक खाता बन्द करने के लिये मजबूर हैं। असल में कैम्ब्रिज एनालिटिका पर चुनाव के बहुत सारे फेसबुक के पर्सनल डेटा को चोरी करने के आरोप लग रहे हैं।

इस की वजह से फेसबुक को भी अमेरिका में मुकद्दमों का सामना करना पड़ा। इस से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि Facebook यूज़र्स का डेटा कितना सेफ है। इसके अलावा और भी कुछ कारण हो सकते हैं जिस की वजह से आप जानना चाहते हों कि Facebook ID Delete Kaise Kare.

Facebook ID Delete Kaise Kare

दोस्तों हम आप को दो तरीके बताने जा रहे हैं। पहले हम Deactivation का तरीका बताएंगे जिसमे आप का खाता फेसबुक से अस्थायी तौर पर गायब हो जायेगा। आप अपना खाता वापिस Access कर सकते हैं। अगर कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं तो ये तरीका आप के लिये बढ़िया है।

उसके बाद हम जानकारी देंगे कि हमेशा के लिये Facebook ID Delete Kaise Kare. इस से आप का खाता हमेशा के लिये Delete हो जाएगा और आप उसे वापिस कभी भी Access नहीं कर पाएंगे। चलिये जानते हैं!

Temporary Facebook ID Deactivate Kaise Kare

STEP1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में फेसबुक ओपन करें और अपनी आईडी लॉगिन कीजिये जिसे आप ने Deactivate करना है।

STEP2: अब दाएं तरफ तीन लाइन होंगी, उसमें जाकर Setting पर क्लिक कीजिये।

STEP3: यहां आप को Account Ownership And Control के विकल्प पर क्लिक करना है।

STEP4: अब एक पेज ओपन होगा जिसमें आप के सामने तीन विकल्प होंगे। उनमें से आप Deactivation And Deletion पर क्लिक कीजिये।

STEP5: ससुरक्षा के लिये अपनी Facebook आईडी का पासवर्ड भरें और Continue पर क्लिक कर दीजिये।

STEP6: इस पेज में आप को वजह बतानी है कि क्यों आप अपनी फेसबुक आईडी Deactivate कर रहे हैं (eg. मैं फेसबुक पर ज़्यादा समय बिताने लगा हूं)। आप चाहें तो कोई और वजह भी लिख सकते हैं। यह सब करने के बाद Continue पर क्लिक करदें।

STEP7: आप को यहां पूछा जायेगा कि कब आप अपना फेसबुक खाता Reactivate करना चाहते हैं। अगर आप चाहें तो Don’t Reactivate My Account Automatically का विकल्प भी चुन सकते हैं। उसके बाद आप को Continue पर क्लिक करना है।

STEP8: अगर आप का कोई Facebook Page है तो उसे Delete करना होगा या उस Page पर एक और Admin को Add करना होगा। मेरा सुझाव है कि उसमें एक और Admin एड करदें जो आप को दोस्त हो नहीं तो नीचे टिक लगा कर Deactivate My Account पर क्लिक कर दीजिये।

तो इस तरह से आप आप अपना Facebook खाता Deactivate कर सकते हैं। आप अपना खाता कभी भी Username और Password भरके वापिस पा सकते हैं। तो चलिये अब जानते हैं कि Facebook ID Delete Kaise Kare.

Permanently Facebook ID Delete Kaise Kare

STEP1: सवसे पहले अपने Browser में Facebook को ओपन करके अपनी आईडी के साथ लॉगिन करलें।

STEP2: अब Right Side में तीन लाइन पर क्लिक करें सबसे नीचे चले जाएं।

STEP3: यहां आप को Setting का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।

STEP4: फेसबुक सेटिंग्स में पहुंचे ही आप को Deactivation And Deletion पर क्लिक करना है। यहां आप आप को Delete Account के

STEP5: उसके बाद आप से खााते का Password मांगा जाएगा। पासवर्ड भरते ही Submit पर क्लिक कर दीजिये।

STEP6: अब आप का फेसबुक खाता हमेशा के लिये डिलीट हो गया है। हमारी सलाह है कि कुछ समय तक इसे लॉगिन न करें।

आप का फेसबुक खाता 14 दिन में डिलीट हो जाएगा तब तक के लिये आप अपनी प्रोफाइल लॉगिन कर सकते हैं। फेसबुक से आप का सारा डेटा डिलीट होने में 90 दिन का समय लगता है, हालांकि आप की प्रोफाइल किसी को भी नही दिखती है। उसके बाद हमेशा के लिये आप का खाता डिलीट हो जाएगा और आप उसे Access नहीं कर पाएंगे।

अगर आप Deletion कैंसिल करना चाहते हैं तो अपना खाता लॉगिन करके Cancel Deletion पर क्लिक कर दीजिये। आप का खाता डिलीट होने से कैंसिल हो जायेगा।

फेसबुक खाता Delete क्यों करें?

  • अगर आप सोशल मीडिया से Addicted हैं तो फेसबुक खाता Deactivate कर सकते हैं।
  • अपने काम या पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिये फेसबुक खाता डिलीट कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया के लोग जिन से आप तंग आ चुके हैं, तो खाता डिलीट कर सकते हैं।
  • आप अगर अपनी Privacy को लेकर चिंतित हैं तो भी अपना खाता डिलीट कर सकते हैं।
  • Strangers से अगर आप बात नहीं करना चाहते तो आप को फेसबुक खाता डिलीट कर देना चाहिये।

निष्कर्ष

तो आप ने जान लिया है कि Facebook ID Delete Kaise Kare. आप को फेसबुक खाता Deactivate और Delete, दोनों तरीकों के बारे में जानकारी हो गयी है। इस विषय से सम्बंधित कोई भी सवाल आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी है तो इसे Social Media पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

Leave a Comment

x
سكس جامد عربى realarabianporn.com نيك جامد مترجم india sex video open erosexus.info bf naked video desi chudai 3gp negozioporno.com clothes xxx naked sister hotindianporn.mobi desisex video mallubgrade onlyindianpornx.com ripemom سكس رباعي pornosexarab.com سكس عزاب نسوان قشطة keep-porn.com نيك خدامه قصص محارم صعيدي pornoizlevip.biz سكس مع عامل kerala sex hugevids.mobi ssxy video indian army sexy video tubezaur.mobi myhotsite video choda chodi ki video guruporn.mobi shakeel sex video افلام ايطاليه سكس pornoamil.com سكس اجنبي مترجم محارم سكس روسي ساخن nimila.mobi كس على كس bignaturals hindixxxvideo.com indainporn سكس عرائس noodporn.com تحميلسكس