Instagram Par Followers Kaise Badhaye {2021}

Instagram आज के समय मे बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया एप बन गया है और समय के अनुसार इसकी प्रचलितता और भी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye.

बहुत सारे फेमस Celebrities भी Instagram पर आ रहे हैं और अपने फैंस के साथ Connect होते हैं। इसकी प्रचलितता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि Instagram को प्लेस्टोर पर 1 Billion से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Instagram में हम एक दूसरे को फॉलो कर सकते हैं और और अपनी फैन फॉलोइंग भी बढ़ा सकते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि Instagram पर उसके अच्छे खासे फॉलोवर्स हों जिस से वो फेमस हो सके।

इस पोस्ट में आप को बताएंगे कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye. लेकिन यह जानने से पहले आप को समझ लेना चाहिये कि Instagram एप क्या है और ये कैसे कम समय में इतना प्रचलित हो गया।

Instagram क्या है?

Instagram एक सोशल मीडिया एप है जहां पर हम फोटोज और वीडियोस शेयर कर सकते हैं। इसे Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा 2010 में लांच किया गया था।

पहले इसे सिर्फ IOS के लिए लांच किया गया था पर बाद में इसकी प्रचलितता को देखते हुए एंड्राइड के लिए भी बनाया गया। 2 साल बाद फेसबुक ने इसे पूरी तरह खरीद लिया और अब ये फेसबुक का ही एप है।

ये भी पढ़ें:- 50 Instagram Quotes In Hindi

इसमें आप को फोटोज, वीडियोस और स्टोरीज शेयर करने के फीचर्स मिलते हैं। TikTok के भारत में Ban होने के बाद इसमें Reels का फीचर भी आया जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

सेलिब्रिटी के अलावा इस एप में बहुत सारे नेताओं और खिलाड़ियों के भी खाते हैं। आम लोग भी इसे आराम से चला सकते हैं। चलिये अब जानते हैं कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye.

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

वैसे तो बहुत सारी वेबसाइटस मौजूद हैं जो पैसे लेकर आप को फॉलोवर्स प्रदान करती हैं। लेकिन हम आप को Organic तरीके से Instagram Par Followers Kaise Badhaye बताएंगे। आप को इन टिप्स को फॉलो करना होगा।

नया खाता Facebook से बनाएं

अगर आप Instagram पर नया खाता बनाने जा रहे हैं तो फेसबुक से बनाएं। क्योंकि खाता बनाते ही आप के दोस्तों को नोटिफिकेशन जाएगा कि आप का दोस्त इंस्टाग्राम पर एक्टिव है जिस से वो आप को फॉलो कर सकेंगे। जितने आप के फेसबुक दोस्त होंगे उतने ज्यादा Followers बढ़ने के Chances हैं।

प्रोफ़ाइल को Customize करें

Followers बढ़ाने के लिए अपनी प्रोफाइल को कस्टमाइज करें। अपनी प्रोफाइल पर अपनी अच्छी सी पिक्चर लगाएं और एक अच्छा यूज़रनेम रखें जो सबको आकर्षित कर सकें। Bio में भी अपनी जानकारी दें।

Bio में Keyword का इस्तेमाल करें

अपनी प्रोफाइल में वो Keyword जरूर डालें जिस के सम्बंधित आप का इंस्टाग्राम खाता है। जैसे कि मेरा शायरी का पेज है तो Bio में मैं Shayar या Shayari जरूर लिखूंगा। आपकी Bio ऐसी होनी चाहिए कि कम शब्दों में ज्यादा जानकारी हो।

Regularly Posts करें

अपनी प्रोफाइल पर Regularly पोस्ट करें। ऐसा नहीं कि 1 दिन में 30 पोस्टस कर दीं और बाकी 29 दिन एक भी पोस्ट नहीं। हर रोज़ पोस्ट करें और अगर संभव हो सके तो रोज़ 2 पोस्टस करें। दोपहर 2 बजे अपलोड करने की कोशिश करें क्योंकि इस समय सबसे ज़्यादा यूज़र्स एक्टिव रहते हैं।

Hashtags का इस्तेमाल करें

अगर आप कोई फ़ोटो अपलोड कर रहे हैं तो कैप्शन में Hashtag जरूर लगाएं। इसे आप को ज़्यादा रीच और इंगेजमेंट मिलेगी। गूगल पर आप देख सकते हैं कि कोनसे हैशटैग अभी ट्रेंडिंग में हैं। एक हैशटैग इस प्रकार का होता है:- #Hashtag

हमेशा Trending Topics पर पोस्ट करें

वर्तमान में जो भी विषय Trending में है उस पर आप पोस्ट करें। Instagram Par Followers Kaise Badhaye का ये महत्त्वपूर्ण टिप है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप को जरूर मालूम होगा कि कोनसा विषय Trend कर रहा है।

दूसरे लोगों के साथ Collaboration करें

अगर आप किसी दूसरे Creator के साथ Collab करते हैं तो उसकी Audience आप के पास आ जायेगी और आप की Audience उस के पास चली जायेगी। जिस से आप दोनों का ही फायदा होगा। आप अपने दोस्त या किसी दूसरे Creator के साथ Collab कर सकते हैं।

अपने Blog या Website में इंस्टाग्राम खाते का लिंक डालें

अगर आप का कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसमें आप अपने इंस्टाग्राम खाते का लिंक डाल सकते हैं जिस से आप अपने Instagram Account का प्रमोशन कर सकते हैं। इस से आप के फॉलोवर्स जरूर बढ़ेंगे।

दूसरे लोगों को Follow करें

अगर तेज़ी से अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं तो दूसरे लोगों को भी फॉलो करें जिस से वो भी आप को Follow Back करेंगे। इस तरीके से आप तेज़ी से अपने Instagram Followers बढ़ा सकते हैं।

अब आप ये तो जान लिया है कि Organic तरीके से Instagram Par Followers Kaise Badhaye लेकिन अब आप जानेंगे कि Bot या App से किस तरह आप Instagram पर Followers बढ़ा सकते हैं।

Bot या Website से Instagram Followers Kaise Badhaye

दोस्तों Internet पर बहुत सारी ऐसी Websites और Apps उपलब्ध है जिस से आप अपने Followers आसानी से बढ़ा सकते हैं। आप गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर इन वेबसाइटस को खोज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- जानें वाई-फाई का फूल फॉर्म क्या है

लेकिन इन सब मे से मुझे जो वेबसाइट पसंद आई है वो है GramTakiPCI. इसे आप गूगल पर सर्च करके जा सकते हैं और अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। नीचे तरीके से आप GramTakiPCI से अपने Followers बढ़ा सकते हैं।

  • सबसे पहले GramTakiPCI पर जाएं। यह वेबसाइट Turkish भाषा मे है इसलिये इसे Translator की मदद से English में Translate करें।
  • अब अपने Instagram खाते के ज़रिए इसमें Login करें।
  • मेरी सलाह ये है कि एक फेक एकाउंट बनाएं, उसे लॉगिन करके अपने मेन खाते में Followers लें।
  • इस मे हर घंटे आप को Credits मिलेंगे जिस से आप हर घंटे 10 Followers ले सकते हैं। Followers के अलावा इसमें आप Views, Likes या Comments भी ले सकते हैं।
  • आप अपना यूज़रनेम भर के फॉलोवर्स हासिल कर सकते हैं मुफ्त में।

निष्कर्ष

तो इस तरह आप जान चुके हैं कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye. दोस्तों जो Organic Followers होते हैं वो हमेशा आप की फोटोज को लाइक और कमेंट करते हैं।

जबकि फेक फॉलोवर्स आप की फ़ोटो को लाइक और कमेंट नहीं करेंगे। जिस से आप का फायदा ना के बराबर है। इसलिए Organic तरीके से Followers बढ़ाने की कोशिश करें। इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन रीच भी बढ़िया आएगी।

अगर आप को ये पोस्ट Instagram Par Followers Kaise Badhaye अच्छी लगती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। आप ने कितने फॉलोवर्स बढ़ाये वो भी नीचे कमेंट करके बताएं।

x