आज के समय में हर कोई अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है और पैसे कमाना चाहता है। लेकिन पैसे और जानकारी कम होने की वजह से अक्सर लोग अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते। आप को इस पोस्ट में हम ऐसे Business Ideas In Hindi बताएंगे जिन्हें आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं और ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।
इन कम पैसों वाले Business Ideas In Hindi का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर हमारे व्यवसाय सफल होता भी नहीं तो हमें नुकसान नहीं होगा जिस से हम कोई दूसरा व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।
इनमें से काम कोई भी हो पर आप को मेहनत हर काम मे करनी ही होगी। बिनां मेहनत से आप किसी भी क्षेत्र में पैसे नहीं कमा सकते। इसका सबसे बड़ा उदाहरण KFC के फाउंडर Colonel Sanders हैं जिन्हों ने अपने जीवन में बहुत सारी कठिनाईयां देखीं लेकिन लगभग 60 साल की उम्र में सफलता प्राप्त की। आज KFC को कौन नहीं जानता।
Small Business Ideas In Hindi
यहां मैं आप को कुछ Business Ideas In Hindi बताने वाला हूँ। आप को जो व्यवसाय सही लगता है उसके बारे में रिसर्च करके अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
1. Xerox Machine Shop
दोस्तों ये व्यवसाय शुरू से ही सफल रहा है। अगर आप किसी भीड़भाड़ वाली जगह (जैसे कि: स्कूल, कालेज, अस्पताल) पर Photocopy की दुकान खोलते हैं तो इसमें आप को फायदा ही फायदा है।
इसमें आप को बिजली 1 या 2 Photocopy मशीनें और एक कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होती है। Business Ideas In Hindi में सबसे पहले ये व्यवसाय आता है क्योंकि इसमें लागत कम और मुनाफा बढ़िया होता है।
Photocopy के साथ आप दुकान में साइबर कैफे का काम भी कर सकते हैं जैसे पैन कार्ड बनवाना, बिल भरना, रिचार्ज करना, रिज्यूम बनाना आदि।
2. Blogging
आप अगर किसी विषय या क्षेत्र में अच्छी जानकारी रखते हैं तो उसकी जानकारी, विचार या भावनाएं लोगों के साथ ऑनलाइन सांझा करके पैसे कमा सकते हैं। एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए आप को डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है।
इसमें सबसे कीमती Investment की जरूरत होती है जो कि आप का समय है। आप को इसमें बहुत धैर्य रखना होगा। अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट Blog Kaise Banaye आप को जरूर पढ़नी चाहिए।
वैसे तो आप बिना होस्टिंग के भी ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन उसमें फीचर्स कम मिलने की वजह से आप को Hosting जरूर लेनी पड़ेगी। इसलिए बेहतर है कि पहले ही होस्टिंग लेकर वर्डप्रेस पर एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना लें।
3. Tutor
आप अगर किसी खास विषय में अच्छी जानकारी और एक्सपेरिएंस रखते हैं तो आप ट्यूटर बनकर पैसे कमा सकते हैं। आप पढ़ाने का अनुभव रखते हैं तो आसानी से ये काम कर सकते हैं और आप के लिए ये बढ़िया Business Ideas In Hindi साबित होगा।
इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इसमें आप को एक कमरा, जितने बच्चे पढ़ाएंगे उतने टेबल्स और आप के लिए एक कुर्सी की जरूरत होगी जिस की कीमत काफी कम है। ट्यूशन पढ़ाने के लिए आप ₹200 से ₹500 प्रति घंटे का चार्ज कर सकते हैं।
अपना अनुभव बढ़ने के बाद इस चार्ज को बढ़ा भी सकते हैं। आज के समय में आप ऑनलाइन ट्यूटर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं जिस से अपने एरिया के बच्चों के अलावा पूरी दुनिया के लोगों से जुड़ सकते हैं और पढ़ा सकते हैं।
4. Gym Owner
Gym खोलना आज के समय में एक बढ़िया Business Ideas In Hindi है क्योंकि हर कोई आज फिट और पॉपुलर बनना चाहता है।
इसमें आप को Gym के उपकरणों की जरूरत होगी जिसमें आप का खर्च लगभग 2 या 3 लाख से शुरू होगा। इससे ज़्यादा आप कितने भी महंगे उपकरण खरीद सकते हैं। अगर आप के पास पैसे कम हैं तो बहुत सारी Gym अपनी Franchise भी आफर करती हैं, जिन्हें आप संपर्क कर सकते हैं।
अपने Gym को किसी रोड या हाईवे पर खोलें जिस से लोग आसानी से आप के Gym से आकर्षित होंगे। इसमें एक Gym Coach की भी जरूरत होगी जो समय समय पर लोगों को बढ़िया कसरतों के बारे में बताएगा। अगर आप की अच्छी सेहत है तो खुद कोच बन सकते हैं या किसी अच्छे बॉडी बिल्डर को सैलरी पर रख सकते हैं।
5. Hair Cut Shop
ये व्यवसाय सदाबहार है। नाई बनने के लिए आप को किसी नाई के पास से बाल काटना और शेव करना सीखना पडेगा। आप की योग्यता के अनुसार इसमें 8 महीने से 2 साल तक का समय लग सकता है।
अच्छे हेयर स्टाइल बनाना जरूर सीखें, जिस से नौजवान आकर्षित होंगे और बार बार आप की दुकान पर आएंगे। सीखने के बाद किसी ऐसी जगह पर नाई की दुकान खोलें जहां पर पुरुषों की संख्या ज्यादा है।
इस Business Ideas In Hindi में आप का खर्च 60,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक का हो सकता है। अपनी दुकान में आप हेयर स्टाइल बनाना, शेव करना और मसाज करने जैसे इत्यादि काम कर सकते हैं।
6. Yoga Classes
लोग बीमारियों और डॉक्टर्स के झमेले से बचने के लिए आज योग को अपना रहे हैं। महिलाएं इस व्यवसाय से अच्छी कमाई कर सकती हैं। जितनी बढ़िया आप की ट्रेनिंग होगी, उतनी ही बढ़िया आप कमाई कर सकते हैं।
इसमें आप को एक योग सेंटर बनाना होगा। अगर आप के पास कम पैसे हैं तो योग सेंटर आप घर पर भी बना सकते हैं। प्रति माह इस व्यवसाय से 20,000 रुपये कमा सकते हैं।
अपने योग सेंटर को किसी ऐसी जगह खोलें जहां लोग आसानी से आकर्षित हो कर आप के सेंटर आ सकें। अगर आप ने योग सेंटर घर पर ही खोला है तो लोगों को बुलाने के लिए आप को अच्छी मार्केटिंग करनी पड़ेगी।
7. Fast Food Shop
आप अगर खाना बनाने का शौक रखते हैं तो आप फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोल लें जो आप के लिए एक बेहतरीन Business Ideas In Hindi सिद्ध हो सकता है। आज कल के नौजवान लड़के और लड़कियां Fast Food खाने के बहुत शौकीन हैं।
इसमें इन्वेस्टमेंट आप को प्रति दिन करनी होगी और मुनाफा भी प्रति दिन के ग्राहकों पर निर्भर करता है। अपनी फ़ास्ट फ़ूड की दुकान को किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में खोलें जिस से आप को दिन में कम से कम 500 रुपये का मुनाफा हो सकता है।
अपने ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी वाला खाना परोसें जिस से बाजार में आप की छवि अच्छी होगी और ज़्यादा ग्राहक आप की तरफ आकर्षित होंगे। अच्छी कमाई के लिए आप को एक अच्छा Business Plan बनाने की जरूरत होगी।
8. Pet Food Shop
काफी सारे लोग आज कल घर पर जानवर (जैसे: कुत्ता, बिल्ली, गाय आदि) रखते हैं, उनकी पसंद का खाना देने के लिए लोग Pet Food Shop जाते हैं और वहां से उनका खाना खरीदते हैं।
इसमें आप को एक दुकान और 1 लाख तक इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी। आप किसी अच्छी कंपनी की Frenchise भी ले सकते हैं। आज कल ये व्यवसाय आसमान छू रहा है इसलिए इसमें सफलता पाने के लिए अब भी आप के पास समय है।
अगर आप ये Business Ideas In Hindi शुरू कर रहे हैं तो ये आप के लिए अच्छा व्यवसाय साबित होगा क्योंकि इसमें कम लागत में आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
9. Bakery
महिलाओं के लिए ये व्यवसाय बढ़िया हो सकता है जिसमें आप बेकरी खोल कर उसमें केक, पेस्ट्रीज, कॉफी, शेक्स के साथ साथ पेटीज़, बर्गर्स, समोसे आदि बेच सकते हैं। बेकरी में अगर सिटिंग स्पेस हो तो और भी अच्छी बात है।
इसमें आप की शुरुआती इन्वेस्टमेंट 2 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। लोगों को अपने खास दिनों को मनाने के लिए केक की जरूरत होती है तो केक की होम डिलीवरी की सुविधा जरूर रखें।
माना जा रहा है कि आने वाले 2-3 सालों में इस व्यवसाय की बढ़ोतरी 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। शुरुआत में छोटा मेनू रख सकते हैं, फिर व्यवसाय बड़ा होने पर अपनी बेकरी की आइटम्स बढ़ा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर स्टाफ भी नियुक्त कर सकते हैं।
10. Recycling
अगर आप को लगता है कि ये व्यवसाय बहुत छोटा है और इसमें कमाई नहीं होती, तो आप बिलकुल गलत हैं। क्यूंकि इसमें बहुत सारा पैसा है। पर बाकी कामों की तरह इसमें भी आप को सख्त मेहनत होगी।
इन्वेस्टमेंट इसमें बहुत कम होती हैं लेकिन ग्राहकों के साथ आप के अच्छे संपर्क होने चाहिए जिस से ग्राहक आप को बार बार सामान दे और आप बड़े ऑर्डर्स ले सकें। ये एक बढ़िया Business Ideas In Hindi में एक है।
इस व्यवसाय में करना ये होता है कि जो चीज़ें खराब हो चुकी हैं उसे दोबारा तैयार किया जाता है और जो चीज़ें बिल्कुल ही खराब हो चुकी हैं उन्हें रीसायकल कर दिया जाता है। इस व्यवसाय में भी कई तरह के वर्ग हैं जैसे कपड़ा, प्लास्टिक, लकड़ी लोहा आदि रीसायकल करना।
11. Clothes Store
महिलाओं को शॉपिंग बहुत पसंद है तो आप कपड़ों का व्यवसाय करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। कपड़ों के व्यवसाय में 40 से 50 प्रतिशत मार्जिन होने की वजह से ये व्यवसाय भारत में तेज़ी से बढ़ रहा है।
आप इसे एक साइड बिज़नेस के रूप में कर सकते हैं जिस में कम खर्च आएगा लेकिन अगर आप एक स्टोर खोलना चाहते हैं तो 5 से 10 लाख तक का खर्च आ सकता है।
इसमें भी कई तरह के वर्ग होते हैं जैसे महिलाओं के कपड़े, रेडीमेड कपड़े, मर्दों के कपड़े आदि। वर्ग को चुनने के बाद ही पता लग सकेगा कि आप के व्यवसाय में कितनी इन्वेस्टमेंट होगी और किस तरह से आप मार्केटिंग कर सकते हैं।
12. Car Washing Shop
शहर में बहुत सारी कारें दौड़ती हैं जो धूड़ और मिट्टी की वजह से गंदी हो जाती हैं जिन्हें धोकर ही साफ किया जा सकता है और आकर्षित बनाया जा सकता है। इसलिए आप कार धोने की दुकान खोल सकते हैं हो एक अच्छा Business Ideas In Hindi है।
इस व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट कम ही होती हैं जिसमें आप को कार धोने के उपकरण, खुली जगह (जहां कार को धोया जा सके) और पानी की जरूरत होती है। इस काम को आप Door To Door सर्विस के रूप में भी शुरू कर सकते हैं।
कुछ सालों पहले समझा जाता था कि अमीर लोग ही कार धुलवाते हैं लेकिन समय के साथ साथ इसकी परिभाषा बदली और अब रोज़ बहुत सारे लोग अपनी कार धुलवाते हैं जिस से यह व्यवसाय अच्छी रफ्तार में प्रगति कर रहा है।
13. E-Commerce Reselling
अपने समय और पैसों को बचाने के लिए लोग आज कल ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस से लाभ उठाने के लिए E-Commerce Reselling का व्यवसाय कर सकते हैं।
इसमें इन्वेस्टमेंट के रूप में आप को सिर्फ हार्ड वर्क करना होगा। आप अपनी वेबसाइट बना कर खुद प्रोडक्ट्स को रिसेल कर सकते हैं। वेबसाइट बनाने के बारे में पहले ही हमने अपने पोस्ट Website Kaise Banaye में बताया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
भारत में ऐसी काफी सारी वेबसाइटें हैं जो आप को Reselling के लिए प्रोडक्ट देती हैं जिसे आप बेच सकते हैं और इसमें आप अपने अनुसार अपनी कमीशन एड कर सकते हैं और आप को किसी के नीचे काम भी नहीं करना होगा।
14. Dairy Products Manufacturing
शाकाहारी हो या कोई मांसाहारी, दूध का सेवन तो हर कोई रोज़ करता है। दूध के अलावा आप अन्य दुग्ध उत्पादों को जैसे घी, लस्सी, आदि बेच सकते हैं। आज कल मार्किट में फ्लेवर्ड दूध भी बिकते हैं, उन्हें भी आप बेच सकते हैं।
आप का कुल खर्च इसमें 16 लाख रुपये तक आएगा लेकिन मुद्रा स्कीम के तहत आप लोन भी ले सकते हैं और मात्र 4 लाख रुपयों से इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। आप की कमाई इसमें महीने की कम से कम ₹50,000 हो सकती है।
हर रोज़ Door To Door डिलीवरी की सुविधा आप इसमें दे सकते हैं और अगर आप वेबसाइट बना कर उत्पादों को बेचते हो तो आप की कमाई बढ़ जाती है। इसलिए ये एक बढ़िया Business Ideas In Hindi में एक आईडिया है।
15. Sugarcane Juice Shop
आइसक्रीम की तरह गर्मियों में गन्ने के जूस की मांग भी बहुत बढ़ जाती है क्योंकि ये हमारी हेल्थ के लिए अच्छा होता है और स्वादिष्ट भी। गर्मियों में आप गन्ने के जुस की दुकान खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप को इसमें गन्ने का जूस बनाने वाली मशीन की जरूरत होती है जो 20,000 से 30,000 रुपये के बीच में मिल जाती है। जूस बनाने के लिए सामग्री जैसे गन्ने, नींबू, पुदीना, नमक, बर्फ़, चीनी आदि आप मंडी में सस्ते भाव से खरीद सकते हैं।
आप किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में गन्ने के जूस की दुकान खोल सकते हैं और इस व्यवसाय में आप को सफाई का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, तभी ज़्यादा ग्राहक आप से जुड़ पाते हैं।
16. Stationary Shop
स्टेशनरी के सामान की मांग केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में इसकी मांग बहुत ज़्यादा है। इसलिए ये व्यवसाय कभी बंद नहीं होगा। काफी अच्छे अच्छे Business Ideas In Hindi में ये भी एक बढ़िया आईडिया है।
इसमें आप को कुछ जगह चाहिए जहां आप अपनी दुकान स्थापित कर सकें और पैसे जिस से आप Wholesale दाम पर स्टेशनरी पर सामान खरीद कर अपनी दुकान पर बेचेंगे। जितना सामान रखेंगे उतना ही ज़्यादा आप का खर्च आएगा।
ज़्यादा ग्राहक पाने के लिए किसी स्कूल या कालेज के नज़दीक दुकान शुरू करें। विद्यार्थियों का जब रिज़ल्ट आता है तो अगली क्लास में जाने के लिए उन्हें नई किताबों और नोट बुक्स की जरूरत होती है जिसमें स्टेशनरी के सामान की अच्छी बिक्री होती है। मार्च और अप्रैल का महीना इस व्यवसाय में अच्छा सीज़न होता है।
17. Business Consultant
अगर किसी व्यवसाय में आप जानकारी रखते हैं तो आप अपने इस तजरबे से Business Consultant बनकर पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आप के पास ऑफिस स्थापित करने के लिए जगह और एक ऐसा बढ़िया प्लान होना चाहिये जिस से आप के पास क्लाइंटस आ सकें। डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए आप अपने इस व्यवसाय को जल्दी ग्रो कर सकते हैं।
व्यवसाय सलाहकार बनकर आप प्रति क्लाइंट की अपने हिसाब से फीस चार्ज कर सकते हो। अगर आप का ये व्यवसाय सफल जाता है तो अपनी फीस आप बढ़ा सकते हैं।
18. Interior Design Business
क्या आप को अपने कमरों और फर्नीचर्स को सजाने में दिलचस्पी है? अगर आप का जवाब हां है तो इंटीरियर डिजाइनिंग का व्यवसाय आप के लिए एक बहुत बढ़िया Business Ideas In Hindi हो सकता है।
इसमें भी आप को एक आफिस की जरूरत होती है जहां पर आप क्लाइंटस से वार्तालाप कर सकें। इसकी कमाई का अंदाज़ा इस से लगाया जा सकता है कि एक जूनियर इंटीरियर डिजाइनर कम से कम 5 लाख रुपये कमाता है।
ऐसे बहुत सारे कॉलेजेस और इंस्टिट्यूट हैं जहां से आप इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। अपने नजदीकी किसी कॉलेज या संस्थान से आप पता कर सकते हैं। इस व्यवसाय में प्रति दिन आप को एक नए चैलेंज से गुजरना पड़ सकता है जो अच्छे भी हो सकते हैं और बुरे भी।
19. Beauty Parlour
ब्यूटी पार्लर एक ऐसा स्थान है जहां पर लोगों को किसी खास मौकों के लिए सजाया जाता है और उनके लुक्स में सुधार किया जा सकता है। आज कल लोग शादी या त्यौहार से पहले ब्यूटी पार्लर जरूर जाते हैं जिस का आप अपना ब्यूटी पार्लर खोल कर बढ़िया लाभ उठा सकते हैं।
इसमें कोई शक नहीं है कि महिलाओं के ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय मर्दो के मुकाबले अधिक सफल है पर आप अपने ब्यूटी पार्लर में दोनों सेक्शन रख सकते हैं जिसमें मर्दों के लिए अलग और औरतों के लिए अलग जगह हो।
आप को इसमें दुकान के लिए स्थान, उपकरण और कुछ कच्चे सामान की जरूरत हो सकती है। ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए बहुत सारे कोर्स भी हैं जो आप कर सकते हैं।
20. Grocery Store
छोटे छोटे ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर बड़े बड़े महानगरों में आप को किराना की दुकानें देखने को मिल जाएंगी। इस व्यवसाय में आप को एक दुकान स्थापित करके रोज़ाना की चीजें जैसे चीनी, दालें, मसाले, चाय पत्ती आदि बेचनी होती हैं।
आपकी दुकान को आप को अच्छी लोकेशन देख कर करना होगा जिसके आस पास घर हों। अगर आप का व्यवसाय एक बार चल जाता है तो लंबे समय तक आप इस से प्रॉफिट कमा सकते हैं। शुरुआती इन्वेस्टमेंट इसमें 50,000 रुपये हो सकती है।
नए ग्राहकों को बढाने के लिए आप किसी खास मौकों पर अपने प्रॉफिट को ध्यान में रखकर ऑफर्स रख सकते हैं जो आप को इस Business Ideas In Hindi में लाभ देगा।
21. Vehicle Repair Shop
किसी Vehicle को रिपेयर करने का व्यवसाय भी एक बहुत अच्छा व्यसाय माना जाता है। आप बाहर जाएंगे तो बहुत सारे वाहनों को तो आपने देखा ही होगा और वाहन तो खराब हो ही जाते हैं। वाहन ठीक करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आप को दुकान स्थापित करने की जगह चाहिए, वाहनों को ठीक करने के लिए उपकरण और वाहन ठीक करने की जानकारी होनी चाहिये। आप किसी मैकेनिक से या संस्थान से भी वाहन ठीक करने का काम सीख सकते हैं।
अपनी दुकान को किसी रोड या हाईवे पर स्थापित करें ताकि जब भी किसी का वाहन खराब हो तो आप आसानी से व्यक्ति आप की दुकान देख ले और अपना वाहन ठीक करवाने के लिए आ जाए।
22. Masks Business
कोरोना वायरस के चलते मास्क की बिक्री में एकदम से बहुत उछाल आया है जिसका लाभ उठाकर आप कमाई कर सकते हैं। आज के समय में ये एक बेहतरीन Business Ideas In Hindi में है।
इसमें इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम है। ये व्यवसाय आप घर पर ही 10,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। घर में अगर कई महिलाएं हैं जिन्हें सिलाई का काम आता है, वो साथ मिलकर इस व्यवसाय को शुरू करती हैं तो बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है।
बिक्री बढ़ाने के लिए आप फैशनेबल मास्क बना कर बेच सकते हैं जो लॉकडाउन के अलावा भी बिक्री में रहेंगे। मास्क के व्यवसाय के लिए ये एक सही समय है।
23. T-shirts Printing
आज कल हर कोई अपनी पसंद का प्रिंट किया हुआ टी-शर्ट पहनना चाहता है। आप टी-शर्ट प्रिंटिंग का व्यवसाय शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Bewakoof कंपनी से ही अपनी कमाई का आप अंदाजा लगा सकते हैं जो भारत में प्रिंटिंग कपड़े बेचने की बादशाह बनी हुई है।
इस बिज़नेस की शुरुआत के लिए आप की कुल लागत ₹45,000 से शुरू हो सकती है, जिसमें आप को इंक, टी-शर्ट, प्रिंटर, सबलीमेशन टेप और टेफ़लोन शीट आदि की जरूरत होगी।
जितने नए नए डिज़ाइन लेकर आएंगे उतना ही व्यवसाय बढ़ने के मौके बढ़ जाते हैं। जब भी कोई सोशल मीडिया का नया ट्रेंड आता है तो उसमें से पॉपुलर लाइन्स को लिख कर टी-शर्ट बेचते हैं तो आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
24. Computer Trainer
टेक्नोलॉजी के बढ़ते आज कल के लोगों का कंप्यूटर सीखना जरूरी हो चुका है। तो आप अपना एक कंप्यूटर सेंटर खोल सकते हैं जिसमें आप अलग अलग तरह के कंप्यूटर कोर्स करवा सकते हैं।
आप को इसमें एक अच्छा स्थान, कंप्यूटर्स, टेबल्स, अच्छा स्टाफ आदि की जरूरत होगी जिसमें आपकी लागत थोड़ी ज़्यादा हो सकती है। आप चाहें तो अपने सेंटर के लिए पुराने कंप्यूटर्स भी ले सकते हैं।
अपने टारगेट कस्टमर्स स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को रखें क्योंकि विद्यार्थी ही होते हैं हो अपनी पढ़ाई के अलावा कोई कंप्यूटर का कोर्स करना चाहते हैं ताकि आगे उनके ये काम आ सके। इस Business Ideas In Hindi से आपकी अच्छी इनकम हो सकती है।
25. DJ Sound Service
कोई भी शादी, पार्टी या फंक्शन हो तो उसमें डी. जे बजाना जरूर तय हो जाता है। पिछले कुछ समय में इसकी मांग बहुत बढ़ी है और बढ़ रही है। म्यूजिक से आप को अगर लगाव है तो ये व्यवसाय आप के लिए ही है।
इसमें आप को लैपटॉप, डी. जे मिक्सर, एम्पलीफायर, डी. जे डांस फ्लोर, म्यूजिक ट्यून, साउंड सिस्टम आदि की जरूरत होती है जो आप अपने नज़दीकी डी. जे इक्विपमेंट सप्लायर से संपर्क करके ले सकते हैं।
डी. जे में अपने नाम का गाना बजाने के लिए आप हमारी पोस्ट Apne Naam Ka DJ Song Kaise Banaye पढ़ सकते हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। इस काम से आप साल के 12 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
26. Digital Marketing
पहले के समय में हमे मार्केटिंग करने के लिए जगह जगह घूमना पड़ता था और साधन भी कम थे लेकिन आज के इस डिजिटल दौर में डिजिटल मार्केटिंग (जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है) का समय है।
डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य बहुत ही बढ़िया होने वाला है क्योंकि आने वाले समय में सभी डिजिटल उपकरणों का ही प्रयोग करने वाले हैं। इसलिए मेरे हिसाब से ये बेहतरीन Business Ideas In Hindi में से एक है।
डिजिटल मार्केटिंग आप किसी भी अच्छे इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं जिसमें आप की एडमिशन 20,000 तक से हो सकती है। लेकिन किसी अच्छे संस्थान से करें क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं जो आप को वो चीज़ें सिखा देते हैं जो आप फ्री में इंटरनेट पर सीख सकते हैं लेकिन वो आपसे पैसे ऐंठ लेते हैं। इसलिए संभल कर ही इसका चुनाव करें।
27. Babysitting
लोग आज कल अपने काम में व्यस्त रहते हैं जिसके कारण उन्हें अपने बच्चे की देखभाल के लिए Babysitter की जरूरत होती है। ऐसे में ये आप के लिए बढ़िया Business Ideas In Hindi में हो सकता है।
वैसे तो आप इस व्यवसाय को 50,000 रुपयों से शुरू कर सकते हैं पर अगर आप लाइसेंस के झंझट में नहीं फसना चाहते तो किसी Frenchise से भी आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
जितना आसान ये काम लगता है, उतना है नहीं क्योंकि इसमें बच्चों को रिझाना पड़ता है, उनसे अच्छे तरीके से डील करनी होती है। माँ बाप अपने बच्चे के प्रति बहुत भावुक होते हैं इसलिए उन्हें निराश करने का आप को एक भी मौका नहीं देना चाहिये।
28. Event Management
अगर आप ने कोई अवार्ड शो देखा होगा तो आप को जरूर आश्चर्य हुआ होगा कि ये अपने समय पर लाइट जलती है, म्यूजिक बजता है और पर्दा उठता है। तो ये सब कमाल इवेंट मैनेजमेंट का होता है।
शुरुआती इन्वेस्टमेंट इसमें आफिस स्थापित करने के लिए जगह और Clients ढूंढना है जो आप मार्केटिंग करके ढूंढ सकते हैं। अपने हिसाब से आप प्रति इवेंट मैनेजमेंट का चार्ज कर सकते हैं।
इसमें आप को इवेंट की देख रेख करनी होती है और उसे बिना किसी रुकावट के पूरा करना होता है। जैसे साउंड, लाइटिंग, केटरिंग आदि। Clent को निराशा का बिल्कुल भी मौका नहीं देना चाहिये।
29. Ice Cream Parlour
गर्मियों के मौसम में आइस-क्रीम की मांग बढ़ जाती है लेकिन आज ऐसा समय आ गया है कि सर्दी हो या गर्मी, आइस क्रीम लोगों की पहली पसंद बन गयी है। ईस Business Ideas In Hindi में आप बढ़िया प्रॉफिट कमा सकते हैं।
आप चाहे तो इस व्यवसाय को 4 से 5 लाख रुपये से शुरू कर सकते हैं। आइस क्रीम आप खुद से भी बना सकते हैं या किसी ब्रांड की भी बेच सकते हैं जो कम से कम 15-20% कमीशन देती हैं।
पार्लर में बढ़िया बढ़िया फ्लेवर्स की आइस क्रीम रखें और साथ में आप कोल्ड ड्रिंक्स भी रख सकते हैं। गर्मियों में ये व्यवसाय का अच्छा सीज़न होता है।
30. Candle Making
मोमबत्ती का प्रयोग आज कल रोशनी बनाने के लिए कम और सजावट के लिए ज़्यादा किया जाता है। इसके अलावा कई धार्मिक मौकों पर भी मोमबत्तियों का प्रयोग किया जाता है।
मोमबत्ती बनाने के लिए आपको कोई बड़ी फैक्ट्री की जरूरत नहीं है बल्कि आप कुछ ही इन्वेस्टमेंट से ये व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इसमें आप को मोमबत्ती बनाने की मशीन, धागा आदि की जरूरत होती है।
मोमबत्ती बनाने के बाद आप को ग्राहक ढूंढने हैं। आप किराना की दुकान से सौदा करके उन्हें होलसेल दाम पर भी मोमबत्ती बेच सकते हैं।
31. Graphic Designing
आज कल लगभग सभी कंपनियों में ग्राफ़िक डिजाइनिंग की जरूरत होती है। आप अगर अपनी क्रिएटिविटी से कुछ नया करने की चाहत रखते हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग आप के लिए Business Ideas In Hindi में एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
इसमें आप की कमाई 20,000 रुपये से 1 लाख रुपये प्रति माह तक हो सकती है। इसके लिए आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग की जानकारी होना बेहद जरूरी है।
12वी के बाद आप कालेज या किसी संस्थान से ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हो। आप फ्रीलांसिंग करके भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
32. Gift Shop
हमारा देश त्योहारों का देश माना जाता है और इन त्योहारों में लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं। ऐसे में आप एक गिफ्ट शॉप खोल कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इस व्यवसाय को आप 2 से 3 लाख रुपये से ही शुरू कर सकते हैं। अगर आप का अपना स्टोर है तो अच्छी बात है वरना आप कोई दुकान किराए पर भी ले सकते हैं। त्योहारों के हिसाब से अपने स्टोर पर गिफ्ट आइटम्स रख सकते हैं।
इसके इलावा जन्म दिन, शादी की सालगिरह आदि के लिए भी गिफ्टस रख सकते हैं। प्रति माह आप की कमाई इसमें 50 से 70 हज़ार हो सकती है और अगर आप का व्यवसाय अच्छा चल जाता है तो ये आंकड़ा लाखों में भी जा सकता है।
33. Agarbatti Making
हमारे देश में बहुत सारे लोग धार्मिक मान्यताओं से जुड़े हुए हैं और इन धार्मिक कार्यो में अगरबत्ती का बहुत बड़ा योगदान है। अगरबत्ती बना कर बेचना एक अच्छे Business Ideas In Hindi में शामिल है।
इसमें इन्वेस्टमेंट इस से तय होती है कि आप कितने बड़े स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन की जरूरत होगी जिस का दाम आप मार्किट से मालूम कर सकते हैं।
एक मशीन से आप लगभग 30 हज़ार रुपये महीने का कमा सकते हैं। अलग अलग तरह की अगरबत्ती जैसे परफ्यूम अगरबत्ती, मोस्क्विटो किल अगरबत्ती आदि आप बेच सकते हैं।
34. Dance Classes
डांस आज कल हमारा अभिन्न अंग बन गया है। कोई शादी हो या पार्टी हर जगह डांस तो होता ही है। बीते 10-12 सालों में इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ी है। इसका बड़ा कारण है टी.वी शोज़ और फिल्मों में डांस का होना।
डांस का व्यवसाय शुरू करके आप पैसे कमा सकते हैं। इस व्यवसाय के लिए आप के पास जगह होनी चाहिए जहां डांस सिखा सकें और डांस सिखाने का हुनर होना चाहिए। आपकी इन्वेस्टमेंट इसमें एक से डेढ़ लाख तक हो सकती है।
प्रति महीने के हिसाब से 500 से लेकर 800 तक आप लोगों से फीस ले सकते हैं और बाद में अपनी फीस को बढ़ा भी सकते हैं।
35. App Developer
आज के इस डिजिटल दौर में एप डेवलप करना एक बहुत ही बढ़िया Business Ideas In Hindi हो सकता है। एप अलग अलग तरह के होते हैं जिसे कोडिंग या अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषाओं से बनाया जा सकता है।
आप जिस ने जिस में ये वेबसाइट खोली है वो ब्राउज़र भी एक एप ही है। इसमें आपको प्रोगरामिंग लैंग्वेज आनी चाहिए और इन्वेस्टमेंट इसपर निर्भर करती है कि आप का एप किस प्रकार का है।
अगर आप का बनाया हुआ एप वायरल हो जाता है तो आप की कमाई करोड़ों में हो सकती है। ट्रेंड के हिसाब से आप कोई बढ़िया एप या गेम बना सकते हैं।
36. Poultry Farm
ज़्यादातर लोगों को लगता है कि मुर्गी पालन एक मेहनत और अधिक निवेश वाला व्यवसाय है। लेकिन अगर आप इसे अच्छे से दिमाग लगाकर करते हैं तो ये एक अच्छा और बढ़िया कमाई वाला व्यसाय मालूम होता है।
इस व्यवसाय में आप को मुर्गियों की देख-रेख करनी होगी। इंवेस्टमेंट में आप को अच्छी मुर्गियों का चयन करना है, आप के पास जगह होनी चाहिए, उनका खाना, साफ सफाई का इंतज़ाम और उनकी देख-रेख के लिए समय होना चाहिए।
आप बैंक से लोन लेकर भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। अगर आप इस व्यपार को अच्छी तरह चलाते हैं तो आप की अच्छी खासी कमाई हो सकती है।
37. Electronic Store
समय के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जरूरत बहुत बढ़ गयी है। जिस से आप Business Ideas In Hindi का फायदा उठा सकते हैं। आप एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का स्टोर खोल सकते हैं।
इस स्टोर में आप इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टी.वी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, ए. सी आदि बेच सकते हैं। दीवाली या और त्यौहार के समय इनकी मांग बहुत रहती है।
आप की इन्वेस्टमेंट इस व्यवसाय में 10 से 15 लाख तक हो सकती है। इस तरह की दुकान पे लोग मार्किट में ही जाना पसंद करते हैं इसलिए इलेक्ट्रॉनिक स्टोर किसी मार्किट में ही खोलने की कोशिश करें।
38. Computer Repairing
दुकानों और दफ्तरों में कंप्यूटर का उपयोग बहुत बढ़ गया है। ज़ाहिर सी बात है कि अगर कोई चीज़ ज़्यादा प्रयोग में आती है तो उसमें परेशानी भी आती है। आप कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप को इसमें कंप्यूटर के सॉफ्टवेर और हार्डवेर दोनों की जानकारी होनी चाहिए और इन्वेस्टमेंट की बात करें तो आप की कुल लागत 10 से 15 लाख तक हो सकती है।
39. Potato Chips Making
आलू चिप्स आप ने कभी न कभी जरूर खाये होंगे। आलू चिप्स बना कर बेचना एक बढ़िया Business Ideas In Hindi में से एक है।
इस व्यवसाय की शुरुआती लागत आपकी 2 से 3 लाख रुपये तक हो सकती है और महीने में आप 30 से 40 हज़ार रुपयों तक कमा सकते हैं। इसके लिए आप को जगह की भी जरूरत होती है।
चिप्स बना कर आप किराना की दुकान पर होलसेल दाम पर बेच सकते हैं या फिर अपना ब्रैंड बना कर और खुद पैकिंग करके रिटेल दामो पर भी बेच सकते हैं।
40. Photography
शादी, बर्थडे पार्टी या कोई और पार्टी होती है तो लोग उन पलों को हमेशा अपने साथ यादगार बना कर रखना चाहते हैं। उस के लिए लोग फोटोग्राफर को बुलाते हैं।
इसमें आप के कम से कम 2-3 लाख रुपये की लागत आ सकती है और अगर आप ज़्यादा पैसे लगाना चाहते हैं तो आप की इन्वेस्टमेंट 10 लाख से भी कम हो सकती है।
शादियों के सीज़न में आप की कमाई अच्छी होगी। ये व्यवसाय अभी भी 30 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है तो आप के लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है।
आखरी शब्द
दोस्तों ऊपर मैंने Business Ideas In Hindi में कोई क्विक रिच स्कीम्स नहीं बताई हैं। आप का व्यवसाय धीरे धीरे सफल होगा और वो भी तब, जब आप मेहनत और निष्ठा से काम करते हैं।
- इसे भी पढ़ें:-
- ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 तरीके।
- वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के तरीके।
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं।
आप को अगर इन Business Ideas In Hindi में आप किसी भी व्यवसाय को समझने में दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट करें, हम आप की मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।