{15+ तरीके} Paisa Kamane Ka Tarika In 2021

आज के समय में हर कोई अपने फ्री समय मे पैसे कमाना चाहता है और बहुत सारे लोग Paisa Kamane Ka Tarika ढूंढ रहे हैं। Online पैसे कमाने के लिए हमें बहुत सारे अवसर मिलते हैं लेकिन हम उन्हें खोज नहीं पाते।

ऐसे में हम आप के लिए बहुत सारे Paisa Kamane Ka Tarika लेकर आए हैं जिस की मदद से आप घर बैठे ही बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने खाली समय में क्या करते हो? आप का जवाब होगा सोशल मीडिया चलाना या टी.वी देखना। लेकिन अगर आप अपने खाली समय को को काम मे लगाकर ऑनलाइन काम करते हैं तो आप पैसे कमा सकते हैं और अपने बहुत सारे सपनों को पूरा कर सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने की विशेषताएं

  • Work From Home: ऑनलाइन पैसे कमाने की सबसे बड़ी विशेषता है कि हम घर बैठे ही काम कर सकते हैं। हमें कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है, जिस से हमारा बहुत सारा समय बचता है।
  • No Investment: दोस्तों हम जो आप के लिए Paise Kamane Ka Tarika लेकर आए हैं, उसमें आप को 1 रुपया भी नहीं खर्च करना है। हाँ लेकिन अगर आप अपने व्यवसाय को और भी बड़ा बनाना चाहते हैं तो आप Investment कर सकते हैं।
  • No Limitations: ऑनलाइन काम करके आप जितना चाहे काम कर सकते हैं। और जब मन करे तब काम कर सकते हैं। आप पर किसी बॉस का कोई भी Pressure नहीं होगा और कोई भी आप को रोक नहीं सकता।

ऑनलाइन काम करने के लिए किन चीज़ों की जरूरत है?

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप के पास इन तीन चीजों का होना आवश्यक है:-

  • मोबाइल/कंप्यूटर: एक अच्छा डिवाइस होना चाहिए। मोबाइल से भी कर सकते हैं पर लैपटॉप या कंप्यूटर से आसानियां बढ़ जाती हैं।
  • इंटरनेट: आप को बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी ताकि काम करते समय कोई रुकावट न आए।
  • धैर्य: किसी भी काम में धैर्य होना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं है आज आप ने काम शुरू किया और कल ही पैसे आ जाएंगे। इसलिए धैर्य बनाए रखें।

Online Paisa Kamane Ka Tarika

अब हम आप को Paisa Kamane Ka Tarika बताने जा रहे हैं। इसमें कुछ काम आप के लिए आसान हो सकते हैं और कुछ मुश्किल। इनमें से आप को चुनना है कि आप को कोनसा काम करना चाहिए।

1. Blogging करें

ऑनलाइन Paisa Kamane Ka Tarika के बारे में बात हो तो सब से ऊपर Blogging का नाम आता है। क्योंकि ये सबसे उत्तम तरीका है और इससे हम बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसमें बहुत धैर्य की जरूरत होती है।

Blog एक वेबसाइट होती है जिसमें आप अपने विचार, भावनाएं या जानकारी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। आप ये पोस्ट जिस वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं वो भी एक Blog ही है।

जब आप के पास अछी Traffic और Audience हो जाए तो आप अपने ब्लॉग को Monitize कर सकते हैं। Blog के बारे में विस्तार से जानने और अपना ब्लॉग बनाने का तरीका जानने के के लिए हमारी पोस्ट Blog Kaise Banaye जरूर पढ़ें।

2. Affiliate Marketing करें

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिस में हम किसी अन्य प्रोडक्ट को प्रोमोट करते हैं और जब कोई व्यक्ति हमारे द्वारा प्रोमोट किये गए प्रोडक्ट को खरीदता है तो बदले में हमें कमीशन मिलती है।

Affiliate Marketing पर भी मैने विस्तार से Affiliate Market Kya Hai पोस्ट लिखी है। इसका सोर्स कुछ भी हो सकता है जैसे: ब्लॉग, फेसबुक ग्रुप, यूट्यूब चैनल आदि। ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो Affiliate की सुविधा देती हैं। इनमें से कुछ ये हैं:-

3. YouTube Channel बनाएं

आज कल लोग पढ़ने से ज़्यादा प्रैक्टिकल देखने में विश्वास रखते हैं। यहीं कारण है कि YouTube दिन ब दिन प्रचलित हो रहा है। अगर आप में कोई टैलेंट है या किसी विषय में जानकारी रखते हैं जो दूसरों के साथ सांझा करना चाहते हैं तो अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

बाद में जब आप के अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स हो जाएंगे तब आप अपने चैनल को Monitize कर सकते हैं। YouTube चैनल को Monetize करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे Watch Time की जरूरत होती है।

उसके बाद आप अपने चैनल से ही AdSense से, Affiliate Marketing से और Paid Products को प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं। आप अगर अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट YouTube Channel Kaise Banaye आपको जरूर पढ़नी चाहिए।

4. Reselling का बिज़नेस शुरू करें

Reselling का बिजनेस आज कल बहुत प्रचलन में है। ये Affiliate Marketing की तरह ही है। इसमें आप को एप या वेबसाइट आप को Wholesale दाम में प्रोडक्ट देती हैं जिसे आप को अपनी कमीशन एड करके बेचना होता है।

एफिलिएट में कमीशन पहले से ही तय रहती है लेकिन Reselling में आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक अपनी कमीशन एड कर सकते हैं, जैसे दुकानदार का काम होता है।

भारत मे बहुत सारे लोग इससे पैसे कमा रहे हैं। अगर आप एक ग्रहणी हैं तो ये Paisa Kamane Ka Tarika आप के लिए सबसे बढ़िया है। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आप प्रोडक्ट बेच सकते हैं। भारत मे कुछ प्रमुख Reselling एप्स एवं वेबसाइट ये हैं:-

5. Freelancing करके पैसे कमाएं

फ्रीलांसिंग एक स्किल कौशल आधारित जॉब है। अगर आप मे कोई स्किल है जैसे Blogging, Video Editing, Photo Editing, Website Design या कोई और स्किल तो इन्हें करके आप पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने Clients ढूंढ सकते हैं और जब एक Client का काम पूरा हो जाए तो किसी और Client को ढूंढ सकते हैं। इस तरह आप अपने खुद के बॉस बन जाते हैं।

पहले Clients को ढूंढना बहुत कठिन माना जाता था लेकिन आज ऐसी वेबसाइट आ चुकी हैं जहां आप अपने स्किल के हिसाब से Client ढूढं सकते हैं। इनमें से कुछ वेबसाइट ये हैं:-

6. Content Writing करें

अगर आप के पास किसी खास विषय में Knowledge है तो आप Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं। जिस तरह ये पोस्ट लिखी गई है उसी तरह आप किसी विषय पर कंटेंट लिख सकते हैं।

आज कल Content Writers की Bloggers को बहुत जरूरत होती है क्योंकि उनके पास लिखने का समय नहीं होता। इसमें आप को प्रति Word के हिसाब से पैसे मिलते हैं। समय पूरा होने तक आप को अपने Client को Content लिख कर देना होता है जिसके बदले वो आप को पैसे देते हैं।

आप अगर लिखने का शौक रखते हैं तो ये आप के लिए बहुत बढ़िया Paisa Kamane Ka Tarika साबित हो सकता है। आप कुछ Bloggers से संपर्क कर सकते हैं और उनके पास आप Content Writing की Job करके पैसे कमा सकते हैं।

7. Photos Sell करके पैसे कमाएं

Photos को Sell करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं जिन्हें आप Photos बेच सकते हैं जिसके बदले वो आप को पैसे देते हैं। बस आप की फोटोज़ को Unique होना चाहिए है।

लेकिन इसके लिए आप के पास बढ़िया कैमरा होना भी जरूरी है। पर आज कल अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन आसानी से मिल जाते हैं जो आप के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा।

अगर आप की Photo $100 में बिकती है तो आप को उसमें से $25 से $60 तक मिल सकता है। आप अपनी Photos नीचे बताई गई वेबसाइटस को बेच सकते हैं:-

8. App बनाकर पैसे कमाएं

आप अपना एप बनाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं। अब आप कहेंगे कि मुझे एप बनाना नहीं आता। लेकिन आज के समय में हम बिना कोडिंग के ज्ञान के अपना खुद का App बना सकते हैं।

पर आप को अगर कोडिंग आती है तो बहुत अछी बात है जिस से आप अपने हिसाब से Changes और Updates कर सकते हैं। एक ऐसा एप बनाएं जो लोगों को पसंद आये और Trend में हो। जैसे अभी TikTok के Alternatives एप Trend में हैं।

अपने एप को आप Google Admobs द्वारा Monitize कर सकते हैं और उसे Google Playstore पर भी पब्लिश कर सकते हैं। Playstore पर एप पब्लिश करने के लिए हमे लगभग $25 देने पड़ते हैं जो केवल पहली बार का ही चार्ज होता है।

अगर आप का एप Viral हो जाता है तो ये आप के लिए करोड़ों Paisa Kamane Ka Tarika साबित होगा। आप निम्न बताए गए Platforms में अपना खुद का एप बना सकते हैं:-

9. Dropshipping करें

ये बिज़नेस भी Affiliate Marketing और Reselling की तरह ही है। इसमें आप अपना खुद का स्टोर बना कर ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं।

जब ग्राहक आप से सामान आर्डर करता है तो आप का Supplier उस प्रोडक्ट को ग्राहक के पास भेजता है। इसमें आप को कमीशन मिलती है। इसे Supply Chain Managment भी कहा जाता है।

Dropshipping के व्यवसाय में आप को Inventory, प्रोडक्ट को स्टोर करने की और Delivery की चिंता करने की भी कोई जरूरत नहीं। इसलिए ये एक बढ़िया Paisa Kamane Ka Tarika है। भारत में कुछ प्रसिद्ध Dropshipping की वेबसाइट नीचे बताई गई हैं:-

  • Hothaat
  • TradeIndia
  • ExportersIndia

10. Video Course बना कर पैसे कमाएं

किसी भी विषय की आप अच्छी जानकारी रखते हैं तो उसका Video Course बना कर आप Sell कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप शिक्षक हों, पर आप को लोगों को सिखाने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

पर इसमें पाठ्यक्रम बनाने में थोड़ा समय लग सकता है। अगर आप का कोर्स अच्छे तरीके से बन जाता है तो आप इससे बढ़िया Income कर सकते हैंम

पर कल कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने साथ साथ दूसरों का धंदा भी खराब कर रहे हैं। जैसे मैंने देखा था एक व्यक्ति Digital Marketing का कोर्स ₹29 का बेच रहा था और उसमें वहीं चीजें होतीं है जो आसानी से YouTube पर मिल जाती हैं।

ये पता लगने पर लोग अगली बार कोई कोर्स लेने पर कतराते हैं जिस से दूसरे लोगों का काम भी खराब होता है। आप एक अच्छा सा कोर्स बनाएं और उसका मूल्य सही रखें। सोशल मीडिया पर विज्ञापन करके आप अपना कोर्स बेच सकते हैं।

11. Loot Channels या Groups को Join करें

सोशल मीडिया पर काफी सारे ऐसे Channels और Groups हैं जो समय समय पर जब भी कोई पैसे कमाने का मौका या नया Earning एप आता है तो ये पोस्ट करके हमें बताते हैं।

Facebook और Telegram पर वैसे तो बहुत सारे Groups और Channels हैं लेकिन मुझे इनमें से सबसे अच्छा KJ Tricks टेलीग्राम चैनल लगा है। ये चैनल काफी अच्छा है।

आप और भी Channels या Groups खोज सकते हैं। इसमें आप लाखों तो नहीं पर इतना कमा सकते हैं कि महीने की आप की Pocket Money का खर्च निकल जाए। ये भी एक अच्छा Paisa Kamane Ka Tarika है।

12. Games खेलकर पैसे कमाएं

ऐसी बहुत सारी Games हैं जिन्हें खेलकर आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। अगर आप उस गेम में Pro हैं तो आप की कमाई और भी अच्छी होगी। इनमें से कुछ गेम्स में पैसे Invest करने पड़ते हैं तो कुछ में Sign Up बोनस मिलता है जिस से हम गेम खेल सकते हैं।

ऐसे बहुत सारे एप्स लांच हो चुके हैं जिनमें हम तरह तरह के गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं। कुछ एप ऐसे हैं जो FreeFire, Call Of Duty, PUBG जैसी गेम्स का टूर्नामेंट करवाते हैं और जो जीतता और ज़्यादा किल करता है उसे पैसे मिलते हैं।

इनमें से कुछ प्रसिद्ध एप MPL, Paytm First Games, Winzo Games, Zupee, Big Cash हैं।

13. Survey Jobs करके पैसे कमाएं

ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो अपने Products को बढ़ावा देना चाहते हैं और पहले से बेहतर बनाना चाहती हैं। तो आप को इसमें कुछ सवालों का जवाब देना होता है जिसे पूरा होने पर कंपनी कुछ पैसे देती है।

इसमें सवाल आसान ही होते हैं, बस आप को सही राय देनी है। एक सर्वे Fill करने के आप को ₹10 से लेकर ₹300 तक मिल जाते हैं और एक सर्वे 5 से लेकर 20 मिनट का होता है।

अगर आप अपने खाली समय में भी 3-4 सर्वे Fill कर देते हैं तो आसानी से अपने महीने की पॉकेट मनी निकाल सकते हैं। Students के लिए ये एक अच्छा Paisa Kamane Ka Tarika है। Online Paid Surveys के लिए कुछ प्रचलित वेबसाइटस The Panel Station, SwagBucks, SureJob हैं।

14. Social Media से पैसे कमाएं

आप के पास अगर कोई ऐसा सोशल मीडिया पेज है जिस की अच्छी खासी Following है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। दरअसल इन Pages पर आप Paid Promotions करके कमाई कर सकते हैं।

आप का Client आप को बताता है कि अपने पेज पर ये पोस्ट पब्लिश कर दीजिए तो उसके बदले वो आप को पैसे देता है। इसके पैसे आप के पेज या ग्रुप की Following और Reach के हिसाब से तय होते हैं। ये भी देखा जाता है कि आप का पेज या ग्रुप कितना एक्टिव है। यानिकि कुल Followers में से कितने लोग आप के पेज या ग्रुप में एक्टिव हैं।

कई ऐसी News वेबसाइटें भी हैं जो Paid Promotions करवाती हैं। अच्छी Reach के हिसाब से अगर आप दिन में 7-8 प्रमोशन भी करते हैं तो महीने का ₹30,000 कमा सकते हैं।

15. Online Teaching Job करें

अगर आप किसी Subject जैसे अंग्रेज़ी, मैथ्स, उर्दू, साइंस आदि में बढ़िया जानकारी रखते हैं तो आप ऑनलाइन Tution Teacher बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। ऐसी कई App एवं वेबसाइट हैं जैसे Byjus, Vedantu और Unacademy आदि में Tution Teacher की जॉब के लिए Apply कर स्कते हैं।

एप के अलावा अगर आप को किसी के नीचे काम नहीं करना है तो अपना YouTube चैनल बना स्कते हैं और वहां पे बच्चों को पढ़ा सकते हैं। वो टीचर्स जो स्कूल से आकर घर मे फ्री होते हैं उनके लिए ये बेहतर Paisa Kamane Ka Tarika है।

16. Crypto Currency में इन्वेस्ट करें

आप अगर कम पैसों में बढ़िया पैसे कमाना चाहते हैं तो Crypto Currency में इन्वेस्ट कर सकते हैं। ये एक ऑनलाइन करंसी होती है जिसे हम न छू सकते हैं और ना ही देख सकते हैं।

इस केवल Online ही स्टोर किया जा सकता है। लेकिन इसमें इन्वेस्ट करना रिस्क भी है क्योंकि हमें नहीं पता होता कि हमारा प्रॉफिट होगा या लॉस। क्रिप्टो करंसी के बारे में आप को ये जानकर हैरानी होगी कि 2011 में Bitcoin केवल 11 रुपये का था, आज 2021 में इसकी कीमत 40 लाख से भी ज़्यादा है।

काफी सारे एप्स हैं जहां से आप बिटकॉइन और अन्य करंसी खरीद और बेच सकते हैं। Bitcoin के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने Bitcoin Kya Hai Aur Ise Kaise Kharide पोस्ट लिखी है जो आप को जरूर पढ़नी चाहिए।

निष्कर्ष

तो ये हैं कुछ Paisa Kamane Ka Tarika. आप को बता दें कुछ तरीके जो आप को सही नहीं लगेंगे वो दूसरों को पसंद आएंगे। इसलिए आप को जो तरीका बेहतर और आसान लगता है उसे अपनाएं।

जिस चीज़ मैं आप की दिलचस्पी ज़्यादा है उसे करें क्योंकि उसमें सफल होने के Chances ज़्यादा होते हैं और कभी हार ना मानें, धैर्य से काम लें। ये पोस्ट खत्म हो जाएगी लेकिन इंटरनेट से Paisa Kamane Ka Tarika कभी खत्म नहीं होंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सांझा जरूर करें।

Leave a Comment

x
سكس جامد عربى realarabianporn.com نيك جامد مترجم india sex video open erosexus.info bf naked video desi chudai 3gp negozioporno.com clothes xxx naked sister hotindianporn.mobi desisex video mallubgrade onlyindianpornx.com ripemom سكس رباعي pornosexarab.com سكس عزاب نسوان قشطة keep-porn.com نيك خدامه قصص محارم صعيدي pornoizlevip.biz سكس مع عامل kerala sex hugevids.mobi ssxy video indian army sexy video tubezaur.mobi myhotsite video choda chodi ki video guruporn.mobi shakeel sex video افلام ايطاليه سكس pornoamil.com سكس اجنبي مترجم محارم سكس روسي ساخن nimila.mobi كس على كس bignaturals hindixxxvideo.com indainporn سكس عرائس noodporn.com تحميلسكس