Digital Marketing Kya Hai? (डिजिटल मार्केटिंग क्या है?)

इस पोस्ट में आप को हम बताएंगे कि Digital Marketing Kya Hai. जैसे-जैसे हमारी दुनिया आगे चल रही है वैसे-वैसे हमारी टेक्नोलॉजी भी बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है। और इस टेक्नोलॉजी के दुनिया में इंटरनेट का नाम न आये ये हो ही नहीं सकता। क्योंकि हम सब को तो ये पता ही है जब Lockdown हुआ था तब इंटरनेट के माध्यम से ही बहुत सारे व्यापार को चलाया जाता था। इसके अलावा इस इंटरनेट के माध्यम से ही ऑनलाइन पढ़ाया जाता था।


लेकिन क्या आपको पता है, जितने भी लोगों ने अपने व्यापार को ऑनलाइन लाया और इनको इस व्यापार की मार्केटिंग भी करनी पड़ी ताकि ये उन customers तक पहुंच सके जो इनके products लेंगे।

इसके अलावा Affiliate मार्केटिंग, Email मार्केटिंग, SEO मार्केटिंग, Content मार्केटिंग के द्वारा ऑनलाइन काम करके पैसे कमाते है उसको हम क्या कहते हैं?


अगर आपको पहले से ही पता है तो फिर आप मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताना ताकि मुझे भी पता चल जाये आपको कितना ज्ञान है टेक्नोलॉजी के बारे में। चलिए फिर भी मैं आपको बता देता हूँ उसको हम “Digital मार्केटिंग” कहते हैं। अब आप को विस्तार से बताता हूँ कि Digital Marketing Kya Hai.


Digital Marketing Kya Hai


Digital मार्केटिंग नाम से ही पता चलता है कि किसी भी चीज को Digital यानी ऑनलाइन Promote करना होता है इसको हम Digital मार्केटिंग कहते है। चलिए मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ।


उदाहरण के लिए: ABC एक product है और इस Product को हमें जल्दी से जल्दी और कम पैसों मैं बहुत सारे लोगों तक पहुँचाना है। इस काम को करने के लिए हम Digital मार्केटिंग का सहारा लेते है।

क्योंकि वर्तमान समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और बहुत सारे लोग आज ऑनलाइन ही shopping या सर्विस लेते हैं।


इसलिए अगर हम ABC product को Digitally promote करेंगे Google, Facebook, Instagram या Organic (SEO) के द्वारा तो फिर हम अपने product की मार्केटिंग जल्दी से जल्दी और कम पैसों में कर सकते हैं।

हम अपने ABC या किसी भी product को Targeting करके उन customers तक पहुँच पाते है जिसको हमारी product की जरूरत होती हैं।


अगर मैं अब Offline मार्केटिंग की बात करूं हमें ज्यादा पैसे लगेंगे और हमारे बहुत कम chances होते है अपने targeted Customers तक पहुँचने के लिए। इसलिए जब भी आप अपने या अपने client के product की Digitally मार्केटिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपको इन पांच तरीकों को अपनाना होगा।

  • Organic (SEO Marketing)
  • Google Ads (PPC Marketing)
  • Social Media (Marketing)
  • YouTube Marketing
  • Email Marketing


1. Organic (SEO मार्केटिंग)

अगर मैं बात करूं Organic मार्केटिंग की तो फिर इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए। वेबसाइट होने के बाद आपको उस product या किसी भी product के बारे में लिखना होगा और इसके अलावा आपको उस Product का Onpage SEO करना होगा।

इसके साथ-साथ आपको इस product को गूगल सर्च इंजन में लाने के लिए आपको OFFPage SEO करना होगा ताकि आपका Product सर्च results में दिखना शुरू हो जाये।


मैं आपको बता दूं SEO आप फ्री में कर सकते है। लेकिन जो भी आप product गूगल या किसी भी सर्च इंजन में लाना चाहते है तो उसके लिए थोड़ा सा टाइम लगता है। ये सारा कुछ आपके काम पर निर्भर करता है। अगर आपको खुद से SEO नहीं आता है तो फिर आप किसी भी SEO Agency को Hire कर सकते हैं।


2. Google Ads (PPC)


अगर किसी को भी जल्दी से जल्दी अपने results पाने है तो फिर वह गूगल पर विज्ञापन चला सकता है ताकि अगर कोई भी व्यक्ति गूगल पर ABC product को सर्च कर रहा है तो फिर उसको आपका विज्ञापन भी दिख जायेगा।

लेकिन SEO की तरह ये फ्री नहीं है बल्कि आपको अपना विज्ञापन चलाना के लिए गूगल को उतने पैसे देने होंगे जितने पैसों का आप विज्ञापन चलाना चाहते है और इन पैसों के अलावा आपको 18% GST गूगल को देनी होती हैं।


3. Social Media मार्केटिंग


मेरे ख्याल से हर कोई व्यक्ति किसी न किसी Social Media का इस्तेमाल करता है। मेरे ख्याल से आप भी किसी न किसी social Media का इस्तेमाल कर ही रहे होंगे। अगर आपको याद आ रहा होगा Facebook, Instagram या किसी भी Social Media में Sponsored Post के नाम से एक विज्ञापन चलता हैं।


लेकिन आपने शायद इस बात को notice जरूर किया होगा जो आपका Interest है उसी से संबंधित आपको विज्ञापन शो होते है ताकि आप उस product को खरीद सको।

अगर मैं अब आपको आसान भाषा में समझाऊं तो फिर मेरे कहने का मतलब है कि आप भी अपने products या अपने किसी भी client के products को Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest आदि जैसे social media websites पर विज्ञापन के द्वारा मार्केटिंग कर सकते हैं। (मेरा Suggestion होगा की आप विज्ञापन के द्वारा ही अपने products की मार्केटिंग करें)


4. YouTube मार्केटिंग


वर्तमान समय में बहुत सारे लोग videos को देखना पसंद करते है। इसलिए आप अपने product की video बना कर यूट्यूब पर दाल सकते है। यूट्यूब पर अपने video को डालने के बाद आप उसको फ्री में भी मार्केटिंग कर सकते है और विज्ञापन चला कर भी।


यहाँ पर मैं आपको बता दूं फ्री में अपने video की मार्केटिंग करने के लिए आप social media का इस्तेमाल कर सकते है और अगर मैं Paid मार्केटिंग की बात करूं तो फिर उसके लिए आपको गूगल Adwords पर यूट्यूब का विज्ञापन चलाना होगा।


Email मार्केटिंग


अगर मैं आज के समय की बात करूं तो फिर हर किसी व्यक्ति के पास Email id होती है। और अब हम Digital मार्केटिंग के द्वारा इन्हीं Email Id’s के द्वारा अपने product की मार्केटिंग कर सकते है। Email मार्केटिंग करने के लिए आपके पास ये तीन चीजें होनी चाहिए

  • Product
  • Email List
  • Email मार्केटिंग tool (Like Mailchimp, Aweber etc)


अगर आपके पास ये तीन चीजें होंगे तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ email मार्केटिंग के द्वारा अपने या किसी भी client के products की मार्केटिंग कर सकते हैं।


निष्कर्ष


अगर आपको Digital Marketing Kya Hai लेख पसंद आया है तो फिर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ताकि वह भी digitally काम करके अपने व्यापार की मार्केटिंग कर सकता हैं। आने वाली पोस्टस में विस्तृतरूप से आप को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताएंगे और सिखाएंगे

x