इंस्टाग्राम आज के समय में बहुत मशहूर सोशल मीडिया एप बन गया है। विश्व भर में Instagram पर करोड़ों Active Users हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल जरूर आता होगा कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye.
आप अगर वाकई में Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह आए हैं। लेकिन Instagram Se Paise Kamane के बारे में जानने के लिए आपको इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ने की जरूरत होगी।
1 बिलियन से भी ज़्यादा एक्टिव यूज़र्स के साथ इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग अच्छे पैसे कमा रहे हैं। हर काम मे आप अगर अच्छे और long-term में पैसे कमाना चाहते हैं तो उसमें hardwork की जरूरत होती है।
इसी तरह Instagram में भी पहले अपने page पर अच्छे से मेहनत करके उसे Organic तरीके से Grow करना होगा जिसके बाद आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर। तो चलिये हम पहले जानते हैं कि Instagram पेज को Grow कैसे कर सकते हैं।
Instagram Page Ko Grow Kaise Kare
Instagram Page को आप अगर Grow करना चाहते हैं तो नीचे दिये टिप्स को फॉलो कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इसमें आपको समय लग सकता है और ये समय आपके Hardwork पर निर्भर करता है। ऐसा नहीं होगा कि आज आपने पेज बनाया और कल मिलियन में फॉलोवर्स हैं।
- Niche: सबसे पहले अच्छे से रिसर्च करके किसी Niche को ढूंढे जिसपर आपको पेज बनाना है। अगर आप को उस Niche में दिलचस्पी है तो और भी बढ़िया बात है क्यूंकि इससे Post करने में आसानी रहेगी। जैसे मेरी दिलचस्पी Blogs में है तो अगर मैंने Blogging पर पेज बनाया तो मुझे पोस्ट करने में आसानी रहेगा क्यूंकि कुछ Knowledge ब्लॉगिंग के बारे में मेरे पास पहले से ही है।
- Consistent: किसी भी पेज को आपने अगर सफल बनाना है तो उस पेज पर Consistently पोस्ट करें। माहिरों की मानें तो इंस्टाग्राम पेज को Grow करने के लिए हमें हर रोज़ 2 Posts करनी चाहिए।
- Engagement: Instagram पर पैसे कमाने के लिए Engagement भी काफी ज़रूरी है। अगर आपके लाखों में Followers हैं लेकिन उसकी Engagement बहुत कम है तो ऐसे पेज का कोई फायदा नहीं। इसलिए रिसर्च करके अपने पेज की इंगेजमेंट बढ़ाएं।
यह Instagram पेज को Grow करने के कुछ आम टिप्स हैं। Followers बढ़ाने के लिए हमने एक पोस्ट Instagram Par Followers Kaise Badhaye भी लिखी है, आप उसे पढ़ सकते हैं और अपने Followers बढ़ा सकते हैं। तो अब वापिस आते हैं मुख्य विषय पर और जानते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye.
Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
1. Promote Other Accounts
Instagram पर बहुत सारे सेलेब्रिटीज़ की प्रोफाइल पर देखा होगा कि वह स्टोरीज़ या फोटोज़ में किसी दूसरे ब्रांड या एकाउंट को प्रोमोट कर सकते हैं। असल में ये Instagram Se Paise Kaise Kamaye में सबसे बढ़िया तरीका है जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
जब आपके खाते पर बढ़िया फॉलोवर्स हो जाएं और Reach भी अच्छी आने लगे तो ब्रांड आपको खुद संपर्क करते हैं प्रोमोशन के लिए। प्रति फ़ोटो/स्टोरी के हिसाब से आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।
काफी लोगों ने पहले से ही Price List तय की होती है कि कितने पैसों में और कितने समय के लिए स्टोरी अपलोड करनी है।
2. Affiliate Marketing
Instagram से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक को अपने पेज पर शेयर करना होता है।
अगर उस लिंक से कोई भी वह प्रोडक्ट खरीदता है तो बदले में आपको कुछ कमीशन मिलती है। यह कमीशन कुछ प्रतिशत या फिर पहले से तय हो सकती है। Festivals के सीज़न में इससे और भी कमाई होती है।
अपनी पोस्ट Affiliate Marketing Kya Hai में हमने इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है जिसे जाकर आप पढ़ सकते हैं। Instagram के अलावा एफिलिएट से और भी कई Platforms से कमाई की जा सकती है।
3. Your Website Or Channel Promotion
आप किसी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के मालिक हैं तो Views बढाने के लिए Instagram एक अच्छा ज़रिया है। आपकी जो भी वीडियो या वेबसाइट पर आर्टिकल आये उसका लिंक Instagram पर पोस्ट करना है।
जिससे आपके फॉलोवर्स उस वीडियो या पोस्ट को पढ़ने आएंगे। अगर आपका चैनल या वेबसाइट Monetized है तो बढ़िया पैसे कमा सकते हैं आप। लेकिन Instagram की Story पर लिंक पोस्ट करने के लिए कम से कम 10K Followers होना जरूरी है।
अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट Blog Banane Ka Tarika एक बार जरूर पढ़ें।
4. Sell Your Own Products
आपका अगर अपना व्यवसाय है तो Instagram Page के ज़रिए अपने प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं आप। स्टोरीज़ और पोस्ट में अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं और मैसेज के सहारे उनके doubts को क्लियर कर सकते हैं।
इसमें दोनों तरफ से आपका ही फायदा है क्योंकि पेज भी आपका है और व्यवसाय भी। आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि लोगों को अपना प्रोडक्ट लेने पर आप कितना Convince कर सकते हैं।
कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट Business Ideas In Hindi जरूर पढ़ें जिसमें 45 ऐसे व्यवसाय बताए हैं जो कम लागत में शुरू हो सकते हैं। Instagram से पैसे कमाने का ये अच्छा तरीका है।
5. Sponsorship
आपने अगर किसी Niche पर अपना Page अच्छे से Grow कर लिया है तो Sponsorship Posts करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसमें भी Sponsors आपको खुद संपर्क करते हैं और आपकी Reach के हिसाब से आपको पैसे देते हैं।
बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ इसी तरीके से पैसे कमा रहे हैं। यह Sponsor Posts किसी भी तरह की हो सकती हैं जैसे वेबसाइट, एप, प्रोडक्ट, वीडियो या कुछ और। इंटरनेट पर कई वेबसाइट भी मौजूद हैं जहां पर Sponsor Posts को Provide किया जाता है। आप उनसे Contact कर सकते हैं।
आपको ये Points समझ आ गए तो किसी और Instagram Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
6. Sell Your Instagram Account
आप किसी और काम में व्यस्त रहते हैं और आपके पास Page को संभालने का समय नहीं है तो अपने Instagram Page को बेच कर पैसे कमा सकते हैं। आपके Followers और Reach पर यह निर्भर करता है कि कितने रुपये का आपका पेज बिकेगा।
इंटरनेट पर कई वेबसाइट उपलब्ध हैं जहां से Instagram खातों को बेच और खरीद सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी कई Group हैं जहां पर सोशल मीडिया खातों का लेनदेन होता है। लेकिन संभल कर ही आपको सौदा करना चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया पर कौन धोखा कर जाए इसका कुछ नहीं पता।
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने जाना कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिससे आप जान चुके हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye. हमने आपको आसान भाषा में जानकारी दे दी है।
- इन्हें भी पढ़ें:-
- 50+ Instagram Quotes
- Twitter पर Followers बढ़ाने के तरीका।
- Google पर अपनी फोटो कैसे डालें।
हमें आशा है कि इस पोस्ट में बताए गए टिप्स को फॉलो करके अपने Page की Following अच्छे से Grow करेंगे और बहुत सारे पैसे कमाएंगे। उम्मीद है Instagram Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट आप को पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें।