Google Par Photo Kaise Dale? (6 तरीके)

हर कोई चाहता है कि गूगल पर उसका नाम सर्च करने पर उसकी फोटो आए। लेकिन जानकारी कम होने की वजह से वो कर नहीं पाते। इस पोस्ट में मैं आप को बताऊंगा कि Google Par Photo Kaise Dale.

जब गूगल पर हमारी फ़ोटो होती है तो दोस्तों और रिश्तेदारों में हमारा अच्छा खासा इम्प्रेशन पड़ता है क्योंकि गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिसे दुनिया का सबसे अच्छा सर्च इंजन माना जाता है।

ऐसे में आप को भी जान लेना चाहिए कि Google Par Photo Kaise Dale. बहुत से लोग सोचते हैं कि फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया की तरह गूगल में भी फ़ोटो अपलोड करने का तरीका होगा। लेकिन यह सच नहीं है।

असल में गूगल में हम Directly नहीं बल्कि Indirectly अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं जिन में से कई रास्ते हम नीचे बताने जा रहे हैं। तो चलिए अब जानते हैं गूगल पर फ़ोटो कैसे डालें।

Google Par Photo Kaise Dale (हिंदी जानकारी)

1. Facebook

गूगल फेसबुक से फ़ोटो नहीं पहचानता बल्कि फ़ोटो में लिखे कैप्शन से पहचानता है। आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल में अपनी जो भी फ़ोटो अपलोड करें तो उसकी कैप्शन में अपना नाम जरूर लिखें।

अगर प्रोफ़ाइल में नहीं करनी है तो अपना एक फेसबुक पेज बना सकते हैं और उसपर अपनी फोटोज अपलोड कर सकते हैं और उसकी कैप्शन में अपना नाम लिखें।

ईस तरह आप की बहुत सारी फोटोज में से एक फोटो ऐसी जरूर होगी जो गूगल में आ जाएगी। फेसबुक में एक ही नाम की बहुत ज़्यादा प्रोफाइल्स होती हैं इसलिए इसमें थोड़ा ज़्यादा समय लग सकता है।

2. YouTube

यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है जो गूगल द्वारा ही संभाला जाता है। यूट्यूब की मदद से भी आप गूगल पर अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले अपना एक यूट्यूब चैनल बना लें। आप को अगर यूट्यूब चैनल बनाने की जानकारी नहीं है तो मेरी पोस्ट प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं पढ़ सकते हैं।

अब अपने चैनल की प्रोफाइल पिक्चर में अपनी फोटो अपलोड करदें और चैनल का नाम अपने नाम से रखें। चैनल पर कोई भी वीडियो अपलोड करदें जिसमें थंबनेल पर अपनी फोटो लगाएं और वीडियो के टाइटल में भी अपना नाम लिखें।

चैनल लोगो या वीडियो थंबनेल में से एक जल्द ही गूगल आपकी फ़ोटो रैंक करवा देगा और आप की फ़ोटो गूगल पर आ जाएगी।

3. Twitter

ट्विटर एक बेहद प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसके ज़रिए भी आप अपनी फोटो गूगल में ला सकते हैं। उसके लिए सबसे पहले Twitter की वेबसाइट पर जाएं और अपने नाम से प्रोफाइल बना लें।

प्रोफ़ाइल पिक्चर में अपनी फोटो अपलोड करें और पोस्ट करते समय अपनी फोटो अपलोड करें और अपने नाम का हैशटैग भी इस्तेमाल करें। जल्द ही आप की फ़ोटो गूगल पर आ जाएगी।

प्रोफ़ाइल की कवर फ़ोटो में भी अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं।

पोस्ट के मुकाबले आप की प्रोफाइल पिक्चर के गूगल पर आने के ज़्यादा चांस हैं। उसके बाद अगर आप अपने ट्विटर खाते पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो मेरी पोस्ट Twitter Par Followers Kaise Badhaye पढ़ सकते हैं।

4. Pinterest

पिंटरेस्ट Google Par Photo Kaise Dale में सबसे अच्छा और आसान तरीका है। सबसे पहले तो Pinterest पर जाएं और अपनी नई प्रोफ़ाइल बनाएं, प्रोफ़ाइल में अपनी फोटो सेट करलें।

अब एक बोर्ड बनाएं जिसका नाम अपने नाम से रखें। उसके बाद अपनी फोटो अपलोड करें और अपने नाम का बोर्ड सेलेक्ट करें। फ़ोटो को रीनेम करके अपने नाम से चेंज कर दीजिए।

पिंटरेस्ट की वेबसाइट के लिए AMP इस्तेमाल होता है और AMP वेबसाइट गूगल पर जल्दी रैंक करती है। इसलिये आपकी फ़ोटो गूगल पर दिखने के ज़्यादा Chances हैं।

5. Blog/Website

अपनी फोटो जल्दी गूगल पर डालने के लिए वेबसाइट या ब्लॉग बनाना सबसे बढ़िया तरीका है। आप किसी अच्छे प्लेटफार्म जैसे ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उसकी प्रोफाइल में अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं।

अगर आप को ब्लॉग बनाना नहीं आता तो हमारी पोस्ट Blog Kaise Banaye में विस्तार से फ्री में ब्लॉग बनाने का तरीका बताया है। ध्यान रहे फ़ोटो के नाम को एडिट करके अपने नाम से चेंज करदें।

जल्दी फोटो अपलोड करने के लिए गूगल सर्च कंसोल पर खाता बनाकर पहले अपने ब्लॉग को वेरीफाई करें और फिर अपनी प्रोफ़ाइल का URL सबमिट करदें जिस से आप की फोटो जल्द ही गूगल में अपलोड होगी।

6. Tumblr

आप अगर Google में अपनी फोटो डालना चाहते हैं तो Tumblr का इस्तेमाल कर सकते हैं और ये बिल्कुल फ्री भी है। इसमें फ़ोटो अपलोड करने के लिए सबसे पहले Tumblr की वेबसाइट पर जाएं और अपना एक नया खाता बना लें।

नया खाता बन जाने के बाद अपने Tumblr के Dashboard पर जाएं और वहां आपको Upload Photo का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।

इसके बाद अपनी फोटो को चुनें और कैप्शन में अपना नाम लिखें। फ़ोटो के टैग में भी अपना नाम लिखें जिससे गूगल पर फ़ोटो आने के ज़्यादा Chances हैं। ये सब कुछ हो जाने के बाद अपनी फोटो अपलोड करदें और गूगल पर फ़ोटो आने का इंतजार करें।

Google पर Photo कितनी देर में आएगी?

Google पर फ़ोटो आने का कोई भी समय निर्धारित नहीं है। असल मे जहां हम फ़ोटो अपलोड करते हैं उस पेज पर गूगल के Crawlers आते हैं जहां से गूगल पर फ़ोटो आती है।

उसके बाद क्वालिटी के अनुसार ये फोटो की रैंक ऊपर या नीचे करता है। आपकी फ़ोटो पहले पेज पर भी हो सकती है और 50वें पेज पर भी। तो हम कह सकते हैं कि गूगल पर फ़ोटो लाने के लिए 1 हफ्ता भी लग सकता है और 3-4 महीने भी।

गूगल पर फ़ोटो जल्दी कैसे लाएं?

Google पर जल्दी फ़ोटो लाने के लिए आप इन सभी तरीकों को अपनाएं जो हमने बताए हैं। ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर अपलोड करने का तरीका तो जरुर आजमाएं क्योंकि ये सबसे बेहतरीन तरीका है।

जिस पर भी गूगल के Crawlers पहुंच जाएं वहीं फ़ोटो आप की गूगल पर जल्दी आ जाएगी।

अपना नाम यूनिक रखें जिससे जल्दी फ़ोटो आएगी। जैसे अगर आप का नाम आमिर है तो जाहिर सी बात है कि आमिर खान की तस्वीरें गूगल पर आएंगी। तो अपने एक यूनिक नाम से फ़ोटो अपलोड करें जिससे जल्दी फ़ोटो गूगल पर आएगी।

आखरी शब्द

अब आप जान चुके हैं कि Google Par Photo Kaise Dale. दोस्तो यहां आप को बता दें कि इन सब तरीकों से गूगल पर आप की फ़ोटो तो आएगी लेकिन ये तय नहीं है कि गूगल पर आप की फ़ोटो कब तक दिखेगी।

अगर आप को इस पोस्ट Google Par Photo Kaise Dale में कोई डाउट है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आप की डाउट जरूर क्लियर करूंगा। ईस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

x