5 Best Chat With Random People वेबसाईटस नए दोस्त बनाने के लिए

पहले के समय मे नए दोस्त बनाने के लिए हमें बाहर जाना पड़ता था और उनसे बात करनी पड़ती थी जो कि बहुत हिचकिचाहट वाला काम है। लेकिन आज के समय में हम घर बैठे ही नए दोस्त बना सकते हैं। इस पोस्ट में आप को हम कुछ Chat With Random People वेबसाइटस के बारे में बताएंगे जिस से आप नए दोस्त बना सकते हैं।

ये वेबसाइटस ऐसी हैं जिस में न लॉगिन की जरूरत है और ना ही हमें नई आईडी बनाने की जरूरत पड़ेगी। बस मोबाइल में इन वेबसाइटस को खोलते ही नए दोस्त बना सकते हैं। आप का इंटरनेट भी इनमें काफी कम इस्तेमाल होता है।

आप चाहें तो इसमें वीडियो कॉल भी कर सकते हैं और टेक्स्ट चैट भी कर सकते हैं। लेकिन उस से पहले आप को जान लेना चाहिए कि Chat With Random People कैसी होती हैं और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे बढ़िया बात तो ये है कि जैसे दूसरे कुछ ऐप्स पैसे मांगते हैं पर इन वेबसाइटस पर आप को एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं। यानिकि मुफ्त में आप इन वेबसाइटस की मदद से नए लोगों से जुड़ सकते हैं।

Chat With Random People वेबसाइट कैसी होती है

एक Chat With Random People वेबसाइट में आप को बस उस वेबसाइट को ओपन करने की जरूरत होती है। उसके बाद आप को Captcha के ज़रिए वेरिफिकेशन करना होता है और फिर आप किसी भी Random व्यक्ति से बात कर सकते हैं।

दरअसल वेबसाइट का सर्वर आप को किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ कनेक्ट कर देता है जिस से आप बात कर सकते हैं। वो लड़का भी हो सकता है और लड़की भी। उसके बाद आप जान पहचान बढ़ा कर उसे अपना दोस्त बना सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं उन वेबसाइटस के बारे में।

5 Chat With Random People Websites To Make New Friends

1. Omegle

जब भी Chat With Random People वेबसाईटस का नाम आता है तो इसमें सबसे ऊपर Omegle का नाम आता है। Omegle एक बेहद मशहूर वेबसाइट है जिसमे आप रैंडम लोगों से बात कर सकते हैं।

इसका Interface काफी सिंपल है और इसकी लोडिंग स्पीड काफी तेज है। मैने इसे खुद इस्तेमाल किया है और ये काफी सही वेबसाइट है। सामने वाला व्यक्ति कोई भी जगह से हो सकता है। यानिकि आप दुनिया के किसी भी कोने में नए दोस्त बना सकते हैं।

2. Chat42

Omegle के बाद Chat42 सबसे लोकप्रिय रैंडम लोगों से बात करने की वेबसाइट है। इनका प्लेस्टोर और IOS पर एप भी उपलब्ध है। इसकी लोडिंग स्पीड काफी तेज है क्योंकि इसमें AMP का इस्तेमाल किया गया है।

वेबसाइट को ओपन करते ही आप को इनके नियम व शर्ते स्वीकार करनी होती हैं और अपना नाम भरना होता है। उसके बाद आप रैंडम लोगों से बात कर सकते हैं। गूगल पर Chat42 सर्च करके आप इनकी वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।

3. TalkWithStranger

जैसा कि इसके नाम से ही हमें पता लगता है कि हम इसमें Stranger से बात कर सकते हैं। इसमें हमें नाम भरने की जरूरत होती है और फिर हम किसी से भी चैट कर सकते हैं। इसमें भी AMP का इस्तेमाल किया गया है।

यानिकि इसमें भी हमें वेबसाइट की तेज लोडिंग स्पीड मिलेगी। खास बात तो ये है कि इसमें हम टेक्स्ट चैट और वीडियो चैट दोनों कर सकते हैं। हमारी यहीं सलाह है कि आप वीडियो कॉल की जगह टेक्स्ट चैट को पहल दें।

4. StrangerMeetup

नए दोस्त बनाने के लिए StrangerMeetup भी एक अच्छी वेबसाइट है। पर इसमें Ads हैं जिसे आप को परेशानी होगी। चैट को End करने के लिए एक Popup आता है जो कि Annoying लगता है।

इसमें हम Rooms भी जॉइन कर सकते हैं जिस से हम एक साथ कई लोगों से बात कर सकते हैं। इसमें पहले ही पता चल जाता है कि Stranger कोनसे देश से है। और यह पहले ही बता देता है कि इस समय वेबसाइट पर कितने लोग ऑनलाइन मौजूद हैं।

5. ChatBlink

ChatBlink एक Chat With Random People वेबसाइटस में से एक अच्छी वेबसाइट है। इसका UI बिल्कुल सिंपल है। इसमें भी AMP का प्रयोग किया गया है लेकिन इसमें Ads आती हैं।

इसमें कुछ ही यूज़र्स को बार बार कनेक्ट करता है जो कि Annoying है या शायद इसमें एक्टिव यूज़र्स कम होंगे। सामने वाले व्यक्ति को हम फ़ोटो भेजने के लिए रिकवेस्ट भी कर सकते हैं और आसानी से नए दोस्त बना सकते हैं।

Chat With Random People करते समय ध्यान देने वाली बातें

हम इसमें नए दोस्त बना भी सकते हैं लेकिन काफी बातें हैं जो Chat With Random People करते समय आप को ध्यान में रखनी चाहिए।

  • कभी भी अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर मत करें नहीं तो आप को नुकसान भुगतना पड़ सकता है।
  • वेबसाइट में चैट में पहले M or F? का सवाल पूछा जाता है तो बता दें कि M का मतलब Male और F का मतलब Female होता है।
  • बच्चों को इस प्रकार की वेबसाइट इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करने देनी चाहिए।
  • कई बार बहुत सारे Bots आ जाते हैं जो किसी चीज़ों का प्रमोशन करते हैं उन्हें Skip करना ही बेहतर है।
  • अगर आप से वो सोशल मीडिया खाता मांग रहा/रही है तो अपने रिस्क पर ही दें। अगर आप को सामने वाला व्यक्ति विश्वसनीय लगता है तो ही खाता दें।
  • इस तरह की साइट्स पर कम ही समय बिताएं।
  • अगर कोई इसमें आप से पैसे की मांग करता है तो बिल्कुल ही न दें और धोखाधड़ी से सावधान रहें।

निष्कर्ष

तो ये हैं इंटरनेट की 5 बेस्ट Chat With Random People वेबसाइटस जहाँ पर आप नए लोगों से बात कर सकते हैं और उन्हें दोस्त बना सकते हैं। क्या आप ने कोई दोस्त बनाया या नही? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

इस प्रकार की वेबसाइट पर आप कम समय बिताएं इस से अच्छा आप अपने खाली समय मे कुछ नया सीख सकते हैं। जो कि भविष्य में आप को बहुत काम आएगी। ऐसा नहीं बिल्कुल नहीं चलाएं, बस कम चलाएं।

अगर आप को ये जानकारी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और कोई सवाल है या किसी विषय पर आप पोस्ट चाहते हैं तो हमेंट करके जरूर बताएं। हमारे सोशल मीडिया खातों से हमसे जरूर जुड़ें।

x