45+ Latest Shayari For Beautiful Girl In Hindi – सुंदर लड़की के लिए शायरी

जब हम किसी सुंदर लड़की को देखते हैं तो उसकी सुंदरता बयान करने के लिए ऐसे बोल ढूंढते हैं जिस से वो खुश हो जाये। और किसी की सुंदरता को कम शब्दों में बयान करने के लिये शायरी सबसे अच्छा विकल्प है। इसलिए इस पोस्ट में हम आप को Shayari For Beautiful Girl प्रोवाइड करने जा रहे हैं।

क्योंकि शायरी ही एकमात्र ऐसी चीज़ है जिस से बेहद कम शब्दों में बहुत कुछ बोला जा सकता है। इस Shayari For Beautiful Girl से आप किसी को भी खुश कर सकते हैं। फिर चाहे वो आप की गर्लफ्रैंड, दोस्त, पत्नी या क्रश ही क्यों न हो।

शायरी खुद से बनाना तो कठिन काम है, लेकिन इस पोस्ट में आप बढ़िया सी Shayari For Beautiful ढूंढ कर उन्हें सुना सकते हो, जिस से वो बहुत खुश हो जाएगी। आप का ज़्यादा समय न लेते हुए सुंदर लड़की पर शायरी दिखाना शुरू करते हैं।

New Shayari For Beautiful Girl In Hindi

रोज़ नया शेर कैसे लिखूं तेरे लिये,
तुझमें तो हर रोज़ नई बात आ जाती है।

डर लगता है कहीं तुझे खो न दुं,
ऐसा नहीं है तुझ पर भरोसा नहीं हमें
बस अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं।

अब क्या लिखूं तेरे बारे में,
दिल तेरे पास है और जान माँ में बसती है।

मेरा तो बस इतना ही ख्याल है,
तुझसे ही मेरा दिन और तुझसे ही मेरा नया साल है।

हज़ारों बातें थीं लिखने के लिए,
लेकिन हर बात में सिर्फ तुझे लिखा।

ये मोहब्बत है जनाब,
ये उसी से होती है जिसे किसी और से है।

दिलो जान से करेंगे हिफाज़त तुम्हारी,
बस एक बार कह दो अमानत हूं तुम्हारी।

लिखते हैं सदा उन्हीं के लिए,
जिन्होंने हमें कभी पढ़ा ही नहीं।

मरते तो आप पर लाखों होंगे,
मगर हम आप के साथ जीना चाहते हैं।

बिछड़ के रोज़ मिलती है सपने में मुझे,
अगर नींद न होती तो मर गए होते।

काश! कल की तरह,
आज भी उनसे बे खबर होते।

तू कर ले किसी और से इश्क, फिर भी ये दिल खुश रहेगा,
मोहब्बत तुझसे है तेरे जिस्म से नहीं, ये दिल सबसे कहेगा।

दर्द बन कर ही साथ रह जाओ मेरे,
सुना है दर्द बहुत वक्त तक साथ नहीं छोड़ता।

सोचा तन्हा रहेंगे तो याद आएगी तेरी,
अब महफ़िल में भी तुम याद आने लगे हो।

कैसे करूँ मोहब्बत, बहुत गरीब हूं मैं,
लोग बिकते हैं यहाँ, मैं खरीद नहीं पाता।

नकाब लगाकर खुद को इश्क से महफूज़ समझती रही,
इतना भी नहीं जानती कि इश्क चेहरे से नहीं आंखों से होता है।

मुझे मालूम है तू मेरी कभी नहीं हो सकती,
मुझे तो बस ज़िंदगी बर्बाद करने का शौक है।

मंदिर गया, मस्जिद गया, फकीरों से मिला,
ऐ दोस्तों,
Shayari For Beautiful Girl पाने के लिए क्या कुछ नहीं किया और क्या क्या हुआ।

न जाने ऐसी भी क्या दिल्लगी थी,
मैंने आखरी ख्वाहिश में भी तेरी मोहब्बत मांगी।

ऐसा नहीं है कि दिल नहीं ढ़लता, रात नहीं होती,
सब अधूरा लगता है, जब तुझसे बात नहीं होती।

ऐसा क्या लिखूं तेरे बारे में जो अब तक किसी ने लिखा ना हो,
2 लाइन में बयान कर दूं ऐसा प्यार मेरा ना है।

मुझे बस सिर्फ इतना बता दो,
सच में मोहब्बत करते हो या वक्त गुज़ारना चाहते हो?

रोज़ तुम कहते हो कि कल बात करोगे,
अगर कल आंख ही न खुली तो कल क्या करोगे?

एक बात सुनलो,
तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल तरसता है,
तुझसे बात करने के लिए।

वो मेरे नाम से नफरत करने वाली,
सुना है मेरी Shayari For Beautiful Girl पर मरती है।

तुझे पाने की ज़िद थी, और तुम्हे पाने का ख्वाब,
न ज़िद पूरी हुई ना ख्वाब पूरा हुआ।

कैसे तुम्हें जुदा करदूँ खुद से,
मेरे दिल में ही नहीं बल्कि मेरी हर सांस में बसी हो तुम।

मोहब्बत है तुमसे इसलिए नज़रंदाज़ नहीं किया,
वरना बेरुखी हम तुमसे बेहतर जानते हैं।

जानता हूं उसके बिना जी नहीं पाऊंगा,
उसका भी यहीं हाल है, लेकिन किसी और के लिए।

दूर तुमसे रहा जाए, इतनी हिम्मत नहीं,
लेकिन पास तेरे रह लें इतनी किस्मत नहीं।

कभी अपना ख्याल सही से नहीं रखा,
पर जबसे तुझसे मिला हूँ, हर वक्त मुझे तेरी फिक्र रहती है।

ज़माना चाहे कितना बदल जाये, हमें कोई गम नहीं,
तू मेरी ज़िंदगी है, बस तू मत बदलना कभी।

ज़हर की जरूरत नहीं इश्क में,
तेरी नजरअंदाजी से ही मर जाएंगे।

बेईमानी भी तेरे इश्क़ ने ही सिखाई थी,
तू ही पहली चीज़ थी जो मैंने माँ से छुपाई थी।

तुम से शुरू और तुम पर खत्म,
मेरा गुस्सा भी और प्यार भी।

तुम मिलो या ना मिलो,
लेकिन तुम्हें दुनिया की हर खुशी मिले।

तू नाराज़ मत हुआ कर,
बस एक तेरा चेहरा ही देख कर ही अपने सारे गम भुला देते हैं।

तुम किसी के लिए कुछ भी रहो मगर,
मेरे लिए मेरी ज़िंदगी और जीने की जरूरत हो तुम।

चांद अधूरा है तारों के बिना,
वैसे ही मैं अधूरा हूँ तेरे बिना।

मुझे तुमसे बस एक ही तोहफा चाहिए,
और तोहफे में तू और तेरा प्यार चाहिए।

लफ्ज़ सादे हैं, मगर कितने प्यारे हैं,
तुम हमारे और हम तुम्हारे हैं।

ये दुनिया बहुत मतलबी है,
अगर बात हम नहीं करते तो याद वो भी नहीं करते।

ऐ दिल तू भी कमाल करता है,
उसे कदर नहीं और तुझे सब्र नहीं।

पहले उनसे मिलने की ख्वाहिश करते थे,
अब उन्हें भुलाने की कोशिश करते हैं।

गज़ब है यार,
प्यार भी हम ही करें, निभाएं भी हम ही,
और अगर वो छोड़ चला जाये रोएं भी हम ही।

हार नहीं गए हैं,
बस तुम पर मर बैठे हैं।

नाराज़ होकर भी नाराज़ ना होना,
इसी का नाम ही तो मोहब्बत है।

ये हैं कुछ Shayari For Beautiful Girl जिन्हें आप अपनी दोस्त या पत्नी को सुना कर या भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं। अगर आप के किसी दोस्त को इस शायरी की जरूरत है तो ये पोस्ट उनके साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़ें:- वाई-फाई का फुल फॉर्म क्या है?

भविष्य में हम और बहुत सारी टेक से सम्बंधित पोस्टस आप तक पहुंचाने का प्रयास करें। हमारा शायरी के इंस्टाग्राम पेज @gumnaam_shayar_ig को फॉलो जरूर करें। उम्मीद करता हूँ आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी।

x