मोबाइल से प्रोफेशनल YouTube Channel Kaise Banaye [2021]

वर्तमान में लोग अपने मनोरंजन के लिये अलग अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। उनमें से एक है यूट्यूब। इस आर्टिकल में हम आप को बताएंगे कि मोबाइल से एक प्रोफेशनल YouTube Channel Kaise Banaye.

पहले लोग अपने मनोरंजन के लिये रेडियो में गाने सुनते थे, सिनेमा में फिल्म देखते थे और मैग्ज़ीन आदि पढ़ते थे। लेकिन आज इस की जगह YouTube ने लेली है। क्योंकि इसमें वो सब कुछ है जो एक व्यक्ति को मनोरंजन के लिये चाहिये होता है।

पिछले कुछ सालों में YouTube ने बहुत प्रचलितता हासिल की है। यूट्यूब पर हर दिन लगभग 5 विलयन Videos देखे जाते हैं। इस आंकड़े को देख आप अनुमान लगा सकते हैं कि YouTube ने इंटरेन्ट पर एक एहम मुकाम हासिल कर लिया है।

YouTube पर 37 मिलियन से भी ज़्यादा चैनल हैं जो Videos अपलोड करते हैं। मनोरंजन के अलावा और भी बहुत सारी categories हैं जिन पर आप चैनल बना सकते हैं। इसके अलावा आप चैनल बना कर पैसे भी कमा सकते हैं। इसलिये आपको YouTube Channel Kaise Banaye बताने जा रहे हैं।

YouTube Channel क्या है?

यूट्यूब एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिसे तीन लोगों Jawed Karim, Steve Chen और Chad Hurley द्वारा बनाया गया था। लेकिन 2006 में इसे गूगल ने खरीद लिया था और अब ये एक गूगल की सर्विस है।

ये भी पढ़ें:- Email ID कैसे बनाते हैं।

YouTube पर हम Videos अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर Videos अपलोड करने के लिये एक खाता बनाना पड़ता है जिसे YouTube Channel कहा जाता है। चैनल को Viewers मुफ्त में Subscribe करते हैं ताकि जब भी चैनल पर वीडियो अपलोड हो तो Subscriber को जानकारी मिल जाये।

जो व्यक्ति YouTube पर Videos को अपलोड करता है उसे YouTuber कहा जाता है। अगर आप अपनी Knowledge दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप जान सकते हैं कि YouTube Channel Kaise Banaye.

चैनल के लिये Category सेलेक्ट करें

YouTube Channel Kaise Banaye जानने से पहले आप को अपने चैनल के लिये Category चुननी होगी। मनोरंजन के अलावा आप और बहुत सारी Categories में चैनल बना सकते हैं। इनमें से कुछ ये हैं:-

  • Comedy/Skits
  • Technology
  • Fashion
  • Vlogs
  • ASMR
  • Learning
  • Cooking
  • Traveling
  • Fitness
  • Sports
  • Design & Art

YouTube Channel Kaise Banaye

यहां हमने आप को बताया है कि आप अपना YouTube Channel Kaise Banaye. चैनल बनाने के लिये आप को नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

1. Visit YouTube

सबसे पहले अपना ब्राऊज़र ओपन करें और उसमें www.youtube.com को ओपन करलें। अब अपने Gmail खाते से लॉगिन कर लीजिये।

2. Create Channel

अब सबसे ऊपर राइट साइड पर आप की प्रोफाइल के Icon पर क्लिक करें और Create a Channel पर क्लिक करें। आप के सामने अब एक बॉक्स ओपन होगा तो Get Started पर क्लिक करें।

3. Choose How To Create Channel

यहां आप को चुनना है कि चैनल कैसे बनाना है। अगर आप को अपने नाम से चैनल बनाना है तो लेफ्ट में Select करें और अगर आप Custom चैनल बनाना चाहते हैं तो राइट साइड में क्लिक करें। हम यहां Custom चैनल सेलेक्ट करेंगे।

4. Create Your Channel Name

आप को अब Channel Name बनाना है। जो नाम आप लिखेंगे वहीं आप के चैनल का नाम होगा और वहीं आप कर Subscribers को दिखेगा।

5. Submit Basic Details

  • Profile Picture:- यहां आप को अपने यूट्यूब चैनल के लिये प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करनी है। शुरू में आप कोई भी सिंपल फोटो अपलोड कर सकते हैं। जब चैनल ग्रो होने लग जाये तो चैनल का लोगो बना कर जरूर लगायें।
  • Description:- इस में आप को अपने चैनल के बारे में विवरण लिखना है। Basically आप को लिखना है कि आप को चैनल के बारे में लिखना है कि चैनल कब और किस मकसद से बनाया गया है।
  • Social Media Links:- इन में आप को अपने सोशल मीडिया लिंक्स डालने हैं। जब कोई इन लिंक्स पर क्लिक करेगा तो वो आप के द्वारा भरे गये सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल और पेजों पर Redirect होगा और उन्हें Follow कर पायेगा।

सारी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद Save And Continue पर क्लिक कर दीजिये।

6. Channel Created

आप का यूट्यूब चैनल बन कर तैयार हो गया है। आप अब अपनी Videos बना कर अपलोड कर सकते हैं और अपने Talent को सारी दुनिया के आगे Show कर सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल कैसे बनायें

दोस्तों YouTube Channel Kaise Banaye जानने के बाद आप को हम बतायेंगे कि आप अपने चैनल को प्रोफेशनल कैसे बना सकते हैं ताकि आप के Subscribers बढ़ पायें।

Logo

अगर आप को अपना चैनल प्रोफेशनल बनाना है तो आप के चैनल के नाम का लोगो बना कर प्रोफाइल में जरूर अपलोड करें ताकि आप के Viewers लोगो को देख कर प्रभावित हो सकें।

Channel Art

जिस तरह फेसबुक में कवर फ़ोटो होती है उसी तरह यूट्यूब चैनल के लिये Channel Art होता है। एक अच्छा सा चैनल आर्ट बना कर अपलोड जरूर करें।

Description

चैनल की डिस्क्रिप्शन में थोड़ा अपने बारे बारे में लिखें साथ ही लिखें की इस चैनल को बनाने के पीछे क्या मकसद है और चैनल पर किस तरह की Videos अपलोड की जाती हैं।

Social Media Links

चैनल में सोशल मीडिया Pages की लिंक एड करें जिस से वो आप के पेज पर पहुंच सकें। अपने सोशल मीडिया Pages पर भी वीडियो की लिंक और चैनल के बारे में News शेयर करते रहें।

Intro

हर वीडियो की शुरुआत में Intro को Add करें। इस से दर्शक के मन मे आप की पहचान रहेगी और वो कोई भी वीडियो मिस नहीं करना चाहेगा।

Thumbnails

अपनी वीडियो के लिये Thumbnail बना कर अपलोड करें जिस से Visitor आप की वीडियो पर क्लिक करने के लिये आकर्शित हो जाये और आप की वीडियो देख सके।

End Screen Cards

वीडियो के आखिर में End Screen Cards जरूर एड करें ताकि Viewers आप की और Videos भी देख सकें और चैनल सब्सक्राइब कर पाएं।

Upload Videos Regularly

अपने चैनल पर रेगुलरली वीडियो अपलोड करें। ऐसा नहीं है कि दिन में 5 वीडियो अपलोड करें और ऐसा भी नहीं कि महीने में 1 ही वीडियो अपलोड करें। रेगुलरली क्वालिटी कंटेंट अपलोड करें जिस से आप के चैनल को ग्रो होने में बहुत मदद मिलेगी।

निष्कर्ष

तो इस तरह से आप जान चुके हैं कि YouTube Channel Kaise Banaye और चैनल को एक प्रोफेशनल लुक कैसे दें। अगर आप को ये जानकारी पसंद आती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

x
سكس جامد عربى realarabianporn.com نيك جامد مترجم india sex video open erosexus.info bf naked video desi chudai 3gp negozioporno.com clothes xxx naked sister hotindianporn.mobi desisex video mallubgrade onlyindianpornx.com ripemom سكس رباعي pornosexarab.com سكس عزاب نسوان قشطة keep-porn.com نيك خدامه قصص محارم صعيدي pornoizlevip.biz سكس مع عامل kerala sex hugevids.mobi ssxy video indian army sexy video tubezaur.mobi myhotsite video choda chodi ki video guruporn.mobi shakeel sex video افلام ايطاليه سكس pornoamil.com سكس اجنبي مترجم محارم سكس روسي ساخن nimila.mobi كس على كس bignaturals hindixxxvideo.com indainporn سكس عرائس noodporn.com تحميلسكس