टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस दौर में बहुत सारे लोग ऑनलाईन पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में Telegram एप काफी मददगार साबित हो सकता है। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye.
व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद Telegram एप और भी चर्चा में आ गया जिस से काफी सारे लोग टेलीग्राम पर आ गए और इसका इस्तेमाल करने लगे। इसका एक और बड़ा कारण है कि टेलीग्राम में व्हाट्सएप्प से ज़्यादा फीचर्स हैं।
इन कारणों का फायदा उठा कर आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप को अच्छे से मालूम हो जाए कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye.
Telegram Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों वैसे तो टेलीग्राम से पैसे कमाने के काफी तरीके हैं लेकिन हम यहां आप को सबसे बेस्ट और आसान तरीके बताएंगे जिसमें आप को कोई मुश्किल नहीं आएगी। तो चलिए जानते हैं कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye.
1. Affiliate Marketing
आप के पास अगर Telegram चैनल है जिसके अच्छे खासे Subscribers हैं तो Affiliate Marketing करके आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
इसमें किसी कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक अपने चैनल पर शेयर करने हैं, जब उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो कंपनी बदले में आप को कमीशन देती है।
ये कमीशन पहले से फिक्स हो सकती है। इसपर हमने ‘Affiliate Marketing क्या है‘ पोस्ट भी लिखी है जिसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
बहुत सारे लोग इस Method से लाखों में कमाई कर रहे हैं। आप ने अगर Telegram पर चैनल देखे हों जो Amazon और Flipkart की Deals पोस्ट करते हों तो वो यहीं काम करते हैं।
2. Refer & Earn
Refer करके पैसे कमाना Telegram Se Paise Kaise Kamaye में सबसे अच्छा तरीका मान सकते हैं। जब कोई कंपनी नया एप या वेबसाइट लांच करती है तो अपने यूज़र्स बढाने के लिए Refer & Earn स्कीम लाती है।
जब उस एप या वेबसाइट का Refer Link किसी को भेजते हैं और दूसरा व्यक्ति लिंक से उस एप या वेबसाइट को जॉइन करता है तो बदले में हमे तय किये पैसे या कमीशन मिलती है।
इस तरह आप अपने टेलीग्राम चैनल पर ये लिंक्स पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके सब्सक्राइबर्स ज़्यादा हों तो आपकी ये कमाई हज़ारों में भी हो सकती है, और महीने में बहुत सारे एप या वेबसाइट लॉन्च होते रहते हैं जिन्हें आप ढूंढ सकते हैं।
3. Paid Promotions
काफी सारे टेलीग्राम चैनल्स और ग्रुप्स को जब अपने फॉलोवर्स बढाने होते हैं तो वो Paid Promotions के ज़रिए दूसरे चैनल्स का सहारा लेते हैं। आज के वक्त Subscribers बढाने के लिए सबसे आसान तरीका बन गया है।
आपके पास भी अगर अच्छा सा चैनल है तो Paid Promotion करके आप पैसे कमा सकते हैं। अपने चैनल पर आप पोस्ट कर सकते हैं कि ‘अपना टेलीग्राम चैनल प्रोमोट करने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।’
प्रोमोशन की फीस इसपर निर्भर करती है कि आपके Subscribers कितने हैं और किस चीज़ का प्रमोशन करना है। जिस चीज़ का प्रोमोशन हो रहा है आपके चैनल पर अगर चैनल उससे मिलता जुलता है तो प्रोमोशन के आप ज़्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं। आमतौर पर Channels के रेट Fix किये हुए होते हैं कि प्रोमोशन के कितने पैसे लेने हैं।
4. Subscription Fee Charge
आप किसी भी तरह का कंटेंट प्रोवाइड करते हो अपने चैनल में तो सब्सक्रिप्शन फीस लेकर पैसे कमा सकते हो। जैसे आप अगर Education से संबंधित पोस्ट डालते हैं अपने चैनल में तो Books या Courses प्रोवाइड करवा कर पैसे ले सकते हैं।
या फिर आप एक फ्री चैनल बना सकते हैं और एक Paid. मेंबर को अगर आपका फ्री कंटेंट पसंद आता है तो वो आपके Paid Channel को Subscribe कर सकता है जिस की आप Monthly या Weekly फीस ले सकते हैं।
Telegram पर कई ऐसे चैनल हैं जो इस Method से पैसे कमा रहे हैं। आप को भी अब मालूम हो चुका है कि सब्सक्रिप्शन चार्ज लेकर Telegram Se Paise Kaise Kamaye.
5. Reselling
Reselling का अर्थ है किसी चीज़ को खरीद कर दोबारा उसे अपने लाभ के साथ बेचना। टेलीग्राम के अलावा और प्लेटफार्म भी इस व्यवसाय के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
जिस तरह का आप कंटेंट पोस्ट करते हैं उससे मिलते जुलते सामान की Reselling करते हैं तो अच्छी कमाई हो सकती है आपकी। जैसे आप अगर शिक्षा से संबंधित कंटेंट पोस्ट करते हैं तो किताबें वगेरा की Reselling करके पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर ऐसे कई सारे एप्स एवं वेबसाइट मौजूद हैं जो Reselling के लिए आप को प्रोडक्ट प्रदान करते हैं जिससे बिना लागत के आप इस काम को शुरू कर सकते हैं। Meesho एप इनमें से काफी पॉपुलर है।
6. Sell Channel
आप के पास अगर चैनल है जिसके Subscribers अच्छे हैं और उसे अपना समय नहीं दे पा रहे तो अपना टेलीग्राम चैनल आप बेच सकते हैं। इससे भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Subscribers के हिसाब से Telegram Channel का दाम तय होता है। टेलीग्राम चैनल के काफी सारे खरीददार आप को मिल जाएंगे। फेसबुक पर भी कई ऐसे ग्रुप्स हैं जहां पर इन चैनल्स का सौदा होता है। उन्हें जॉइन करके आप को जो बेस्ट Deal मिलती है
आमतौर पर 1 रुपये का एक Subscriber होता है। अगर आपके चैनल के 10,000 Subscribers हैं तो चैनल बेच कर 10,000 रुपये कमा सकते हैं। पर चैनल का दाम समय, मार्किट और सक्रियता के हिसाब से कम या ज़्यादा भी हो सकता है।
निष्कर्ष
ये सारे तरीके आप के लिए तब उपयोगी साबित होते हैं, जब आप के Telegram Channel के अच्छे Subscribers हों। इसलिए पहले अपने चैनल को अच्छे तरीके से Grow करलें, उसके बाद कमाई करने के कई विकल्प आपके सामने होंगे जिनमे से मुख्य हमने आप को ऊपर बता दिये हैं।
- इन्हें भी पढ़ें:-
- Internet से पैसे कमाने के 15 तरीके।
- Website बनाकर पैसे कमाने का तरीका।
- 45+ ऐसे छोटे बिज़नेस Ideas जिन्हें कम पैसों में शुरू कर सकते हैं।
आप को अब जानकारी हो गई है कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye. इस पूरी प्रकिर्या में आप को कोई मुश्किल लगती है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपकी मुश्किलें हल करने की पूरी कोशिश करेंगे।