कभी कभार गूगल पर हम ऐसी चीज़ें सर्च कर लेते हैं कि बाद में चाहते हैं कि किसी और को पता न चले। तो इसीलिए इस पोस्ट में आपको जानकारी देंगे कि सर्च की गई Google History Kaise Delete Kare.
जैसा कि आपको मालूम है कि हम जो कुछ भी Google और Google के अन्य प्रोडक्ट (जैसे YouTube, Maps, Google Search) पर सर्च करते हैं वह गूगल सर्च हिस्ट्री में सेव हो जाता है ताकि बाद में विज्ञापन के समय गूगल हमें Relevant विज्ञापन दिखा सके।
काफी सारे लोगों को डर हो जाता है कि हमारी गूगल की हिस्ट्री कोई देख ना ले। इसके चलते आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए कि Google History Kaise Delete Kare जो आपके बहुत काम आएगी।
Google History Kaise Delete Kare
गूगल से हिस्ट्री डिलीट करना काफी आसान है। आपको बस हमारे द्वारा बताए कुछ स्टेप्स ध्यानपूर्वक पढ़ कर फ़ॉलो करने हैं जिससे आपकी गूगल हिस्ट्री आसानी से डिलीट हो जाएगी।
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जाएं और उस Google खाते से लॉगिन करें जिसकी हिस्ट्री आपको डिलीट करनी है।
- अब सर्च बार पे क्लिक करके https://www.google.com/account/about/ पर जाएं।
- इसके बाद Data & Personalization पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल डाउन करें और Go To My Activity पर क्लिक करें।
- अब आपको वो सब हिस्ट्री दिखाई देगी जो आपने गूगल पर सर्च की है। तारीख के हिसाब से भी देख सकते हैं कि किसी Specific दिन आपने क्या सर्च किया था।
- यहां आपको कोने में जो 3 डॉट बने हुए हैं उसपर क्लिक करना है।
- अब आपको Delete Activity by पर क्लिक करने की जरूरत होगी तो क्लिक करें।
- अब एक Popup विंडो खुलेगी जिसमें कुछ विकल्प होंगे जिससे अपने हिसाब से हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
- Yesterday
- Last 7 days
- Last 30 days
- Last 1 year
- इस आखरी स्टेप में All Time सेलेक्ट करने के बाद All Products सेलेक्ट करें और Delete पर क्लिक करदें।
अब आपकी Google History डिलीट हो चुकी है और आपको जानकारी मिल चुकी है कि Google History Kaise Delete Kare. आपकी Search History अब कहीं पर भी नहीं मिलेगी।
आगे से आपकी Search History सेव ना हो, इसलिए आपको ये भी जान लेना चाहिए कि Google History को Pause कैसे करें। इसका सबसे आसान और बढ़िया तरीका हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं।
Google Search History Pause Kaise Kare
- सबसे पहले 3 डॉट पर क्लिक करें।
- अब Activity and Controls पर क्लिक करें जिसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी।
- पॉपअप विंडो ओपन होने के बाद Web & App Activity का जो विकल्प दिया है उसपर क्लिक करें।
- अब Pause पर क्लिक करदें जिसके बाद आपकी Google Search रुक जाएगी।
इसके बाद Google आपके द्वारा सर्च की गई चीज़े सेव नहीं करेगा और आगे से आपको History डिलीट करने की दुबारा जरूरत नहीं पड़ेगी।
लेकिन Google History देखने से पहले लोग आपकी Browser History जांचते हैं जो आसानी से Browser में मिल जाती है। इससे बचने के लिए Google History Delete Kaise Kare और Pause Kaise Kare के बाद Browser History को Delete करने की जानकारी देते हैं।
Browser History Delete Kaise Kare
- Browser History को डिलीट करने के लिए सबसे पहले Browser ओपन करें और ऊपर बने 3 डॉट पर क्लिक करें।
- अब आपको History का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसपर आप को क्लिक करना हैं।
- यहां जो कुछ भी आपने सर्च किया है सारी सर्च History सामने आ जाएगी।
- अब आपको Clear Browsing Data पर क्लिक कर देना है।
- अब पहले तो आपको Time Range सेलेक्ट करनी है और बाद में चुनना है कि क्या क्या डिलीट करना है (जैसे Browsing History, Cookies & Cached Images)।
- ये सब सेलेक्ट करने के बाद Clear Data पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपकी Browsing History डिलीट हो चुकी है और Browser में इसे वापिस नहीं देखा जा सकता। लगभग सारे Mobile Browsers में इस तरीके से ही History डिलीट की जाती है।
आखरी शब्द
तो दोस्तों अब आप जान चुके हैं कि Google History Kaise Delete Kare और Activity Pause, Browser History Delete करने का तरीका भी आपको मालूम हो चुका है। हमारे द्वारा बताए गये इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से History को Delete और Pause कर सकते हैं।
- इन पोस्ट को भी पढ़ें:-
- अपनी फोटो गूगल पर कैसे डालें।
- लाइव आई.पी.एल कैसे देखें।
- Telegram से पैसे कमाने के 6 तरीके।
इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी तरह की दिक्कत आपके सामने आती है तो नीचे कमेंट करें, हम आपकी Problems को Solve करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें।