GB WhatsApp Latest Version डाउनलोड कैसे करें (2021 Updated)

GB WhatsApp एक जाने माने चैटिंग एप का Modded वर्शन है। हर कोई इसे डाउनलोड करना चाहता है। इसलिये इस पोस्ट में आप को हम GB WhatsApp Latest Version प्रदान करेंगे।

इसमें WhatsApp से भी ज़्यादा फीचर्स मिलते हैं जो कि हर कोई अपने व्हाट्सएप में देखना चाहता है। इसी लिये आज के समय में जब व्हात्सप्प लेटेस्ट वर्शन बहुत पॉपुलर हो गया है। आप के नज़दीक भी कोई न कोई इसे इस्तेमाल जरूरत करता होगा।

कुछ साल पहले WhatsApp के ज़्यादा फीचर्स Access करने के लिए फ़ोन को रुट करना ही एक तरीका था जो खतरे से खाली नहीं था लेकिन रुट किये बिना आप इस एप का उपयोग कर सकते हैं जो की बहुत ही अच्छी बात है।

GB WhatsApp क्या है?

GB WhatsApp एक प्रसिद्ध एप है जो WhatsApp का ही एक Modded वर्शन है। इस का प्रसिद्ध होने का कारण है कि इसमें हमें Official WhatsApp से भी ज़्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं।

हम आप को GB WhatsApp Latest Version के सारे फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे। खास बात ये है कि अपडेटस द्वारा इसमें और भी नए फीचर्स मिलते रहते हैं। इस एप को Google Playstore पर नहीं डाला गया है लेकिन आप को ये गूगल पर से आसानी से मिल जाता है।

नई नई थीम्स द्वारा आप अपने WhatsApp का लुक बेहद Attractive बना सकते हैं और अपने दोस्तों पर प्रभाव डाल सकते हैं। इस एप को वरिष्ठ डेवलपर्स द्वारा बनाया गया है जिस से आप को इस एप में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

Download GB WhatsApp Latest version

APK NAMEGB WhatsApp
DeveloperAlexMods
Size50 MB
Version10.00
Last Update2 Days Ago
GenreWhatsApp
Root RequiredNO
Downloads100,000,00+

ऊपर हमने GB WhatsApp Latest Version Download करने का बटन दिया है। इसे हमने Mediafire सर्वर पर अपलोड किया है। Download पर क्लिक करके आप Mediafire में रिडायरेक्ट हो जायेंगे और वहां से GB WhatsApp को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप FM WhatsApp चलाना चाहते हैं तो पढ़ें FM WhatsApp Download Kaise Kare.

GB WhatsApp Installation Guide

  1. सबसे पहले ऊपर दिए बटन से GB WhatsApp Latest Version को डाउनलोड कर लें।
  2. डाउनलोड पूर्ण होने पर एप को इंस्टाल करलें।
  3. अगर इंस्टाल के समय दिक्कत आती है तो Settings में ‘Unkown Sources’ को ऑन कर दीजिए और फिर इंसटाल करें।
  4. एप को इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कर लीजिए।
  5. अब इसमें अपना मोबाइल नंबर भरें और OTP द्वारा Verify करें।
  6. अब अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर लगाएं।
  7. आप का GB WhatsApp कम्प्लीटली इनस्टॉल हो जाएगा इसे चला सकते हैं।

Features Of GB WhatsApp Latest Version

GB WhatsApp Latest Version में बहुत सारे फीचर्स दिये गए हैं जो आप अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं।

  • Auto Reply – इस फीचर को जब आप एक्टिवेट करते हैं तो कोई भी जब आप को मैसेज करेगा तो जो मैसेज आप ने सेट किया है ऑटोमेटिकली उसे वो मैसेज चला जाता है, फिर चाहे वो कोई भी समय हो।
  • Anti Revoke Messages – आप को जब कोई मैसेज करके Revoke कर देता है तो वो आप के लिए Revoke नहीं होगा। कभी भी आप Revoke किये मैसेज को देख सकते हैं।
  • Revoke Multiple Messages – एक ही समय मे आप मल्टीपल मैसेज को Revoke कर सकते है
  • Messages History – इस फीचर की मदद से आप किसी भी ग्रुप में Revoke किये गए Messages की हिस्ट्री देख सकते हो।
  • DND – अगर आप व्यस्त हो और WhatsApp के मैसेज नहीं देखना चाहते तो GB WhatsApp में आप DND एक्टिवेट कर सकते हैं जिस से सिर्फ GB WhatsApp के लिए इंटरेन्ट बंद हो जाएगा और आप को मैसेज नहीं आएगा।
  • Download Status – इसका सबसे अच्छा फीचर ये है कि कोई भी स्टेटस एक बटन पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हो। यानी किसी से भी स्टेटस मांगने की जरूरत नहीं है।
  • Share Live Location – इस फीचर की सहायता से आप अपने Contacts को अपनी लोकेशन लाइव शेयर कर सकते हैं।
  • Awsome Themes – GB WhatsApp Latest Version का सबसे अच्छा फीचर ये है कि इसमें आप को अनगिनत थीम्स मिलेगी जिसे लगाकर आप अपने व्हाट्सएप्प का डिज़ाइन सुंदर बना सकते हैं।
  • Endless Fonts – क्या आप एक ही फॉन्ट से बोर हो गए हैं? तो खुश हो जाइए क्योंकि इसमें बहुत सारे Fonts उपलब्ध हैं जिसे आप जब व्हाट्सअप लेटेस्ट वर्शन में लगा सकते हो।
  • Send Maximum Pictures – Official WhatsApp के मुकाबले इसमें आप 90 से ज़्यादा पिक्चर्स एक ही समय में भेज सकते हो। 50 MB वीडियो क्लिप और 100 MB ऑडियो क्लिप भी अपने कांटेक्ट में आप भेज सकते हो।
  • Filter Messages – इसमें आप मैसेज को फिल्टर करके चैट क्लियर कर सकते हैं। यानी जो मैसेज डिलीट करने हैं वही कर सकते हैं।
  • Text Messages Broadcast – इसमें आप ग्रुप्स में ब्रॉडकास्ट टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं जो कि बहुत अच्छा फीचर है।
  • Amazing Effects – अपने दोस्तों को फोटोज और वीडियोस भेजते समय आप इसमें Effects भी ऐड कर सकते हैं।

GB WhatsApp के फायदे और नुकसान

दोस्तों GB WhatsApp के कुछ फायदे और नुकसान हैं जिन के बारे में हम नीचे बात करेंगे। इन बातों को ध्यान में रख कर ही आप को जी. बी व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करना चाहिए।

फायदे

  1. कोई भी थीम लगा कर अपने व्हाट्सअप को नया लुक दे सकते हैं।
  2. किसी का भी व्हाट्सएप्प स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. किसी ने आप को भेज मैसेज डिलीट कर दिया है तो उसे कभी भी देख सकते हैं।
    4.डिलीट किया गया स्टेटस भी आप देख सकते हैं।
  4. अपनी लास्ट सीन आप फ्रीज़ कर सकते हैं यानी जब आप ये सेट करेंगे लास्ट सीन वही समय से दिखायेगा।
  5. अपनी चैट्स इसमें हाइड कर सकते हैं।
  6. किसी का भी स्टेटस और उसपे लिखा हुआ कैप्शन अब आप डाउनलोड कर सकते हैं।

नुकसान

  1. इसका आटोमेटिक अपडेट नहीं मिलता बल्कि हमे खुद करना पड़ता है।
  2. ये प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि ये गूगल प्लेस्टोर की पॉलिसी को फॉलो नहीं करता।
  3. इसमें end to end encryption नहीं है जिस से प्राइवेसी का खतरा बना रहता है।
  4. कुछ फीचर का इस्तेमाल करके हमें मैसेज लेट रिसीव होते हैं।

GB WhatsApp को अपडेट कैसे करें?

GB WhatsApp को अपडेट करने के लिये आप को GB Settings में जाना होगा जिस का तरीका कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में GB WhatsApp को ओपन करलें।
  • अब ऊपर Right साइड में दाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें।
  • आप के सामने अब कई सारे विकल्प आ जाएंगे इन मे से आप को GB Settings पर क्लिक करना है।
  • यहां आप को तीसरे स्थान पर आप Updates का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब Check For Updates पर क्लिक करें। अगर आप का GB WhatsApp अपडेटेड है तो You Have Latest Update लिखा आएगा और अगर अपडेटेड नहीं है तो ये आप को इन की वेबसाइट पर redirect कर देगा जहां से आप GB WhatsApp Latest Version Download कर सकते हैं।
  • दूसरे ऑप्शन में आप GB WhatsApp का Changelog दिखेगा जहां आप देख सकते हैं कि नए और पुराने versions में कोन-कोन से फीचर्स एड हुए हैं।
  • तीसरा ऑप्शन है Update From Web. इसपर क्लिक करके आप GB WhatsApp की वेबसाइट पर चले जायेंगे जहां से आप GB WhatsApp Latest Version को आप डाउनलोड कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  • क्या GB WhatsApp सेफ है?
  • GB WhatsApp ऑफिशियल कंपनी द्वारा नहीं बनाया गया है इसलिये इसे सेफ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इस के प्रयोग से हमें कोई प्रॉब्लम नहीं आई।
  • क्या GB WhatsApp के डेटा को बैकअप कर सकते हैं?
  • जी हां! GB WhatsApp Latest Version के डेटा को आप कभी भी और किसी भी समय बैकअप ले सकते हैं।
  • GB WhatsApp को मैं अपडेट कैसे कर सकता हूँ?
  • जी बी व्हाट्सएप्प में जा कर आप GB Settings में अपडेट्स चेक कर सकते हैं और अपडेट कर सकते हैं।
  • क्या मेरा व्हाट्सएप्प नंबर Ban तो नहीं होगा?
  • बिल्कुल भी नहीं! GB WhatsApp का ये लेटेस्ट वर्शन है जो कि Anti Ban है। इसे आप के नंबर को कोई खतरा नहीं है।
  • क्या इसे चलाने के लिए मुझे अपने फ़ोन को रुट करने की जरूरत है?
  • जैसा कि हम इस पोस्ट में पहले ही बता चुके हैं इसे चलाने के लिए फ़ोन को रुट करने की कोई भी जरूरत नहीं है।
  • क्या GB WhatsApp आईफोन के लिए उपलब्ध है?
  • जी हां! जी बी व्हाटसअप आईफोन के लिए भी उपलब्ध है। इसे आप GB WhatsApp की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • क्या मैं एक फोन में दो GB WhatsApp चला सकता हूँ?
  • जी हां! आप एक फ़ोन में दो जी बी व्हाटसअप लेटेस्ट वर्शन बिल्कुल चला सकते हैं।

निष्कर्ष

तो इस तरह से आप GB WhatsApp Latest Version का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमारी सलाह है कि इसे आप प्राइमरी सिम की जगह सेकंडरी नंबर पर ही चलाएं ताकि बाद में आप को कोई भी प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े।

आप को अगर इस का इस्तेमाल करते समय या इनस्टॉल करते समय कोई भी दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट करें। हम आप के हर सवाल का जवाब देंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Leave a Comment

x