अगर आप ने अपना Blog या Website बना ली है पर आप को उस से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में नहीं मालूम, तो खुश हो जाइए क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप को ब्लॉग या वेबसाइट से Paise Kamane Ke Tarike के बारे में बताऊंगा।
किसी भी Blog या Website से पैसे कमाने के लिए समय लगता है और ये समय निश्चित नहीं है कि कब से आप पैसे कमाना शुरू करेंगे। इसमें बहुत धैर्य और Hard Work की जरूरत होती है।
अगर आप अपने ब्लॉग पर ध्यान देकर सख्त मेहनत करते हैं तो आप महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। इस पोस्ट में हम विस्तार से आप को Paise Kamane Ke Tarike बताएंगे जो आप के बहुत काम आएंगे।
Blog क्या है?
Blog एक तरह की वेबसाइट होती है जिस पर हम अपनी Knowledge या Information सांझा करते हैं। इसपर हम अपनी भावनाएं, जानकारी या विचार अपने Readers के साथ सांझा कर सकते हैं।
जिस वेबसाइट पर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं, वो भी एक ब्लॉग ही है। आप अगर किसी विषय पर जानकारी रखते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं। ब्लॉग को हिंदी में चिट्ठा भी कहा जाता है। ब्लॉग के बारे में अधिक जानने के लिए हमारी Blog Kya Hai पोस्ट पढ़ सकते हैं।
Blog हम Free और Paid, दोनों तरीकों से बना सकते हैं। Free ब्लॉग के मुकाबले Paid ब्लॉग में हमें ज़्यादा फीचर्स मिलते हैं, जिस से हम अपने ब्लॉग को जल्दी Grow कर सकते हैं। इसपर भी हम Blog Kaise Banaye पोस्ट लिख चुके हैं जिस में हम ने Free और Paid दोनों तरीकों से ब्लॉग बनाने का तरीका बताया है।
Blog Se Paise Kamane Ke Tarike
अब आप को हम ब्लॉग से Paise Kamane Ke Tarike बताते हैं। अपने ब्लॉग या वेबसाइट के विज़िटर्स को ध्यान में रख कर इनमें से आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
1. Google AdSense
Google AdSense एक CPC (Cost Per Click) आधारित प्लेटफार्म है जो गूगल द्वारा ही लांच किया गया है। ये हमें ब्लॉग और वेबसाइट पर Ads लगाने के लिए उपलब्ध करवाता है। जब उन Ads पर कोई क्लिक करता है तो CPC के हिसाब से AdSense में पैसे Add हो जाते हैं।
ये खुद से हमें पैसे नहीं देता बल्कि जब कोई Advertiser गूगल को यूट्यूब और ब्लॉग पर अपने प्रोडक्टस, कंटेंट, वेबसाइट या किसी अन्य चीज़ पर प्रोमोट करता है तो AdSense हमारी ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads दिखाता है।
और उस Advertiser के दिये हुए पैसों से 32% पैसे वो खुद रखता है और बाकी हमारे AdSense खाते में Add हो जाते हैं। जब AdSense में $100 हो जाते हैं तो माह की 21 तारीख को सारे पैसे हमारे बैंक खाते में Add हो जाते हैं।
आप Google AdSense की वेबसाइट पर जाके एडसेंस खाते के लिए Apply कर सकते हैं। अगर आप की वेबसाइट एडसेंस की Requirements को Follow करती है तो कुछ ही दिनों के अंदर आप का AdSense खाता Approve हो जाएगा, नहीं तो आप को अपने Blog या Website को सुधारने की जरूरत है।
आसान भाषा में कहूँ तो AdSense एक विचौलिये का काम करता है। लोगों को लगता है कि हम सिर्फ AdSense से ही पैसे कमा सकते हैं लेकिन ब्लॉग या Website से और भी कई Paise Kamane Ke Tarike हैं जो हम नीचे बता रहे हैं।
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिस से हम अपने ब्लॉग पर किसी कंपनी या वेबसाइट के प्रोडक्ट को Recommend कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति हमारे द्वारा दिये गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले हमें कुछ कमीशन मिलती है।
ये कमीशन कुछ प्रतिशत हो सकती है या पहले से निश्चित भी हो सकती है। आप किसी भी चीज़ की Affiliate Marketing कर सकते हैं जैसे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, वेब होस्टिंग और कूपन आदि।
जिस प्रोडक्ट की आप ने एफिलिएट मार्केटिंग करनी है, उसकी कंपनी आप को Affiliate Program ऑफर करती है जिसे जॉइन करने के बाद आप उस प्रोडक्ट के Banners, Links या Text एड लगा सकते हैं।
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Niche के हिसाब से अपने Affiliate Ads लगाएंगे तो आप और भी ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं। AdSense के बाद Affiliate Marketing को ही Paise Kamane Ke Tarike में सबसे बढ़िया माना जाता है।
आप अपनी Posts में भी अपने एफिलिएट लिंक डाल सकते हो और Products का रिव्यु कर सकते हो। वैसे तो भारत में बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम्स मौजूद हैं पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Amazon Affiliate और होस्टिंग के लिए BlueHost Affiliate प्रसिद्ध हैं।
3. Sponsored Posts
आप के ब्लॉग की अगर अच्छी ट्रैफिक है, तो आप अपने ब्लॉग पर Sponsored Posts लिख कर पैसे कमा सकते हैं।
इसमें कोई कंपनी या वेबसाइट आप को खुद कांटेक्ट करती है और अपने किसी प्रोडक्ट के बारे में लिखने को कहती है या फिर Post पहले से आप को Provide की जाती है जिसे बस आप को पोस्ट करना होता है।
ये आप के Blog पर निर्भर करता है कि आप किसी Sponsored Post के लिए कितने रुपये चार्ज करोगे। बहुत सारे ब्लॉगर्स एक Sponsored Post पब्लिश करने के लिए 100 डॉलर तक ले लेते हैं।
आप Sponsored Posts के लिए Clients ऑनलाइन भी ढूंढ सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइट हैं जो आप को स्पोंसर्ड पोस्ट के लिए क्लाइंट प्रदान करती हैं। उनमें से ये आप से कुछ कमीशन लेती हैं।
4. Guest Posts
आप के ब्लॉग की अगर Domain Authority अच्छी है तो आप Guest Posts को Accept करके पैसे कमा सकते हैं। Guest Post से उनके ब्लॉग की Domain Authority और Page Authority में बढ़ोतरी होती है।
Guest Post में आप को Client की वेबसाइट का DoFollow या Nofollow बैकलिंक देना होता है। Clients आप को संपर्क करके Guest Post के लिए पूछते हैं। एक Guest Post से आप अपने ब्लॉग की DA के हिसाब से ₹100 से लेकर ₹10,000 तक कमा सकते हैं।
अपने ब्लॉग पर आप Guest Post पेज जरूर बनाएं जिस से जिसने आप के ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करनी होगी वो अच्छे से गेस्ट पोस्ट के अनुदेश पढ़ सकता है और आप से संपर्क कर सकता है।
लेकिन याद रखें कि ज़्यादा गेस्ट पोस्ट मत करें और महीने में 1 या 2 Guest Posts को Accept करने की कोशिश करें। Guest Post एक ही Category के Accept करें जैसे Reviews, Tutorials या HowTo आदि।
5. Sell Own Service
आप अगर किसी विषय या काम में माहिर हैं तो आप अपनी Service को Sell करके पैसे कमा सकते हैं। जैसे आप अगर Digital Marketing करते हैं तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Digital Marketing Services प्रोवाइड कर सकते हैं जिस के लिए आप पैसे भी ले सकते हैं।
अपनी ब्लॉग में अपनी सर्विस को ऐसी जगह लगाएं जिस से आप के विज़िटर्स आकर्षित हो सकें।
इसके लिए अपने ब्लॉग पर अपनी सर्विस का एक अलग पेज बना सकते हैं जिसमें आप अपनी Services के बारे में बता सकते हैं। अपने पेज को आकर्षित बनाएं जिस से ग्राहक आप से काम करने के लिए आकर्षित हो सकें।
WordPress पर Elementor, Beaver Builder, WP Bakery जैसे कई Plugins हैं जिस की मदद से पेज को आकर्षित बनाया जा सकता है। ये एक बढ़िया Paise Kamane Ke Tarike में से एक है।
6. Sell Website
आप किसी अन्य काम मे व्यस्त रहते हैं और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को संभाल नहीं सकते तो अपनी ब्लॉग को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। आप के ब्लॉग की Traffic और DA जैसी अन्य चीज़ों पर निर्भर करता है कि आप के ब्लॉग का दाम क्या होगा।
लेकिन आप को अगर अपने ब्लॉग से पैसे नहीं बन रहे और किसी काम मे व्यस्त हैं तो ये आप के लिए अंतिम उपाय है। आप को हार नहीं माननी चाहिए और अपने ब्लॉग पर और भी काम करना चाहिए। इसलिए हमारी सलाह है कि पहले ऊपर दिये तरीकों को अपनाए और फिर भी आप को अगर पैसे नहीं बनते हैं तो अपनी Blog या Website बेच सकते हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारे ग्रुप हैं जहां पर लोग ब्लॉग या वेबसाइट को खरीदते और बेचते हैं। आप सोशल मीडिया पर ही इन ग्रुप्स को ढूंढ सकते हैं।
एक नया ब्लॉग जिस पर Fresh AdSense अप्रूवल मिला होता है और कम ही ट्रैफिक हो वो ब्लॉग भी आज कल कम से कम 3000 रुपये में बिक जाता है। आप को पैसों की Urgent जरूरत है और अपना ब्लॉग नहीं संभाल सकते तो Paise Kamane Ke Tarike में से ये आप के लिए अच्छा उपाय है।
आखरी शब्द
बहुत सारे लोगों को लगता है कि हम केवल एडसेंस से ही पैसे कमा सकते हैं। अगर उनका एडसेंस Approve नहीं होता तो वो Demotivate हो जाते हैं और ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं।
लेकिन उन्हें नहीं पता इंटरनेट पर बहुत सारे Paise Kamane Ke Tarike हैं जो हम ने इस पोस्ट में बता दिए हैं। और तरीके भी हम इस पोस्ट में समय समय पर अपडेट करते रहेंगे। आप को अगर ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
- इसे भी पढ़ें:-
- मुफ्त में ब्लॉग कैसे बनाएं।
- जानें ब्लॉग क्या है और इसके कितने प्रकार हैं।
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
इस पोस्ट को लेकर अगर आप के मन में कोई भी doubt है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं, हम आप की हर मुश्किल का हल ढूंढने की कोशिश करेंगे।