जल्दी इंग्लिश कैसे सीखें? और English Sikhne Ka Tarika

अंग्रेज़ी आज के समय में बहुत जरूरी भाषा बन गयी है। ये एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है और इसे सीखना बहुत जरूरी हो गया है। आप भी अगर English Sikhne Ka Tarika जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आये हैं।

नौकरी के लिये भी आज कल इंगलिश सीखना जरूरी हो गया है। इंग्लिश सीख कर आप को नौकरी मिलना आसान हो जायेगा और आप Online Jobs For Students भी ढूंढ सकते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से आप को मैं ऐसे टिप्स बताने वाला हूं जिस से आप आसानी से English Sikhne Ka Tarika जान जाएंगे और आप भी आसानी से लोगों के बीच में अंग्रेज़ी बोलना सीख जायेंगे।

Jaane Jaldi English Sikhne Ka Tarika

मैं ये नहीं कह रहा कि रातों-रात आप अंग्रेज़ी बोलना सीख जायेंगे। हम आप को टिप्स देंगे जिस पर मेहनत आप को करनी है। अगर आप अच्छे से इन टिप्स पर मेहनत करेंगे तो आप को जल्द ही अंग्रेज़ी बोलनी आ जायेगी।

1. बिना Grammer के सीखें अंग्रेज़ी

अगर इंग्लिश Grammer के साथ सीखने की कोशिश करेंगे तो बोलते समय लोगों के सामने आप Grammer का सही Sentence बनाने में ही लगा देंगे जिस से सामने वाले व्यक्ति को लगेगा कि आप को बिल्कुल भी अंग्रेज़ी नहीं आती। इसलिये बिना Grammer को ध्यान में रखकर अंग्रेज़ी सीखें।

2. खुद से प्रैक्टिस करें

इंग्लिश सीखते सीखते खुद ही प्रैक्टिस करें। रोज़ मररह के शब्द जो आप बोलते हैं उसे इंग्लिश में बोलने का प्रयास करें। शीशे के सामने खड़े होकर खुद से इंग्लिश में बात करें। हो सकता है लोग आप को पागल समझें पर अपने लक्ष्य को फॉलो करें। अपने दोस्तों के साथ भी बातें कर रहे हैं तो बीच बीच मे अंग्रेज़ी के शब्द बोलें। अपना एक टाइम टेबल बना लें और उसके अनुसार इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करें।

3. अंग्रेज़ी का ग्रुप बनायें

अगर आप के साथ आप के और भी दोस्त हैं तो उनके साथ मिलकर एक ग्रुप बनायें जिसमें आप सिर्फ इंग्लिश में ही बात करेंगे। हफ्ते में एक बार मिलें और सभी अंग्रेज़ी में बोलने का अभ्यास करें। दोस्त आप के साथ होंगे तो गलत अंग्रेज़ी बोलने पर भी कोई शर्म नहीं होगी और आप जल्दी से इंग्लिश बोलना सीख पायेंगे। व्हाट्सएप या किसी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी ग्रुप बना कर अंग्रेज़ी में बात कर सकते हैं।

4. अंग्रेज़ी फिल्में देखें Subtitles के साथ

अंग्रेज़ी बोलना जल्दी सीखना चाहते हैं तो मनोरंजन में भी अंग्रेज़ी को शामिल करें। आप अंग्रेज़ी फिल्में देखना शुरू करदें Subtitles के साथ। इस से Subtitles पढ़ कर आप को याद हो जायेगा कि इस शब्द को अंग्रेज़ी में क्या कहते हैं। इस से आप का मनोरंजन भी हो जायेगा और आप जल्दी ही इंग्लिश बोलना सीख जाओगे। मोबाइल में आप MX Player का इस्तेमाल कर सकते हैं जिस में Subtitles के साथ वीडियो धीमे भी कर सकते हैं जिस से आप को पता लग जायेगा कि किस सीन में कोनसा डायलॉग बोला गया है।

5. अंग्रेज़ी में चैट करें

ये English Sikhne Ka Tarika सबसे बढ़िया है। अपने दोस्तों के साथ चैट अंग्रेज़ी में चैट करें। आप अगर अपने दोस्तों के साथ अगर चैट नहीं कर सकते तो विदेशी लोगों से आप चैट कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइटस मौजूद हैं जहां पर आप Random लोगों से बात कर सकते हैं। मैंने एक पोस्ट लिखी है जिसमें मैंने 5 Best Chat With Random People वेबसाइटों के बारे में बताया है। आप को वो जरूर चेक करनी चाहिये जिससे आप को English बोलने में आसानी होगी।

6. English Learning एप्स को डाउनलोड करें

प्लेस्टोर या एप स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्स उपलब्ध हैं जिन्हें इस्तेमाल करके अंग्रेज़ी सीख सकते हैं। कुछ एप्स फ्री हैं तो कुछ पैसे लेते हैं। फ्री एप्स की बात करें तो Hello English और Duolingo एप अंग्रेज़ी सीख सकते हैं। लाखों लोगों ने इन एप्स को इस्तेमाल किया है और अंग्रेज़ी सीखी है। अपने खाली समय मे इन एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं

7. यूट्यूब चैनल्स को समय दें

यूट्यूब पर ढेरों ऐसे चैनल हैं जो हिंदी से अंग्रेज़ी सीखाते हैं। इन में से एक TS Madaan है। 2008 से ये अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं और अभी इनके यूट्यूब पर लगभग 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। इनके चैनल पर आप को बहुत से वीडियो मिलेंगे जहां से आप इंग्लिश सीख सकते हैं। इस के अलावा एक और चैनल है जिसका नाम है English With Lucy है। ये अंग्रेज़ी के आप को अच्छे सेंटेंस बतायेंगी। और भी बहुत सारे चैनल है जो अंग्रेज़ी सीखाते हैं।

8. इंग्लिश सीखने के लिये पार्टनर ढूंढे

इंग्लिश सीखने के लिये इंग्लिश बोलने के साथ साथ सुनना भी जरूरी है। क्योंकि सुनकर और समझ कर ही आप अंग्रेज़ी सवालों का जवाब देंगे। इसलिये कोई ऐसा पार्टनर ढूंढे जो आप को अंग्रेज़ी सीखने में मदद कर सके। सबसे बढ़िया तरीका है कि कस्टमर केयर को कॉल लगा लें और भाषा मे अंग्रेज़ी चुनें। कोई झूठ-मुठ की प्रॉब्लम बता दें और फिर आप फ्री में जब तक चाहे इंग्लिश में बात कर सकते हैं।

9. अंग्रेजी किताबें या अखबार पढ़ें

किताबें मनुष्य की दोस्त होती हैं। अच्छी किताबें पढ़ कर हमारा ज्ञान बढ़ता है और हमारी Personality Develop होती है। अंग्रेज़ी में किताबें खरीद कर पढ़ें या फिर एक अंग्रेज़ी का अखबार पढ़ें हर रोज़ जिस से आप को देश और दुनिया की खबरें भी मिलती रहेंगी और आप को अंग्रेज़ी भी आ जायेगी। इससे आप को Govt Exams Preparation में भी आसानी होगी।

10. रास्ते मे लगे होर्डिंग्स और विज्ञापनों पर ध्यान दें

जब मैंने अंग्रेज़ी सीखनी थी तो रास्ते मे लगे होर्डिंग्स और विज्ञापनों को मैं बोल कर पढ़ता था। इससे मुझे अंग्रेज़ी के शब्द याद रहने लग गये। आप के लिये भी ये बढ़िया English Sikhne Ka Tarika साबित हो सकता है। जब भी रास्ते मे चल कर जा रहे हों तो दुकानों पर लगे विज्ञापन और होर्डिंग्स के नामों को बोल कर पढ़ें। इस से आप जल्दी इंग्लिश सीख सकते हैं।

11. मोबाइल में इंग्लिश डिक्शनरी डाऊनलोड करलें

अपने मोबाइल में कोई भी डिक्शनरी एप डाउनलोड करलें जो हिंदी (या आप की भाषा) से इंग्लिश में शब्दों को ट्रांसलेट करता हो। जब भी आप नया इंग्लिश का शब्द सुनेंगे तो आप डिक्शनरी में उस शब्द का अर्थ जान सकते हैं। मेरे पास अभी Google Translate है, आप को जो एप अच्छा लगता है उसे इंस्टॉल करलें। कम समय मे बढ़िया इंग्लिश सीखने का ये एक अच्छा उपाय है।

12. शर्म को कहें अलविदा

इंग्लिश बोलते समय बिल्कुल भी शर्म ना करें। अगर आप इंग्लिश बोलते समय हिचकिचाते हैं तो आप तो आप का इंग्लिश सीखना मुश्किल है। मुझे याद है एक बार मेरे दोस्त ने कहा था ‘जिस ने की शर्म, उसके फूटे कर्म’। इस हिचकिचाहट में जो शब्द व्यक्ति को याद होते हैं वो भी भूल जाता है और सामने वाले व्यक्ति के सामने हमें शर्मिंदा होना पड़ता है।

निष्कर्ष

इंग्लिश सीखना कोई कठिन काम नहीं है, बस इसको कठिन समझा जाता है। अब आप English Sikhne Ka Tarika जान चुके हैं। इन टिप्स को अपना कर आप आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं। आप को बस मेहनत की जरूरत है।

आप के अगर ये English Sikhne Ka Tarika पंसद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। हम समय समय पर इस पोस्ट को अपडेट करते रहेंगे और आप के लिये नये टिप्स एड करते रहेंगे।