Jio Phone Ka Lock Kaise Tode – जियो फोन का पासवर्ड हटाने का तरीका

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि  Jio phone ka lock kaise tode. कई बार ऐसा होता है कि हम अपने Jio Phone में पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं या बच्चे और बूढ़े जिन्हें इनके बारे में कम जानकारी होती है वो गलती से पासवर्ड लगा देते हैं। ऐसी हालत में हमें फोन सर्विस सेंटर लेकर जाना पड़ता हैं जहाँ वो काफी पैसे मांगते हैं। 

वहाँ पर हमारा पैसा और वक्त दोनों बर्बाद होता है। लेकिन आज मैं आप को जियो फोन के पासवर्ड को तोड़ने का तरीका बताऊंगा जिस से आप को Service Center में जाने की जरूरत नहीं है। बस आप को इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और हमारे द्वारा बताई गई प्रकिर्या को Step By Step फॉलो करना है।

Jio Phone Kya Hai

Jio phone ka lock kaise tode यह जानने से पहले आप को जान लेना चाहिए कि जियो फोन क्या है ताकि आप को लॉक तोड़ते समय और आसानी हो। 2017 में मुकेश अम्बानी द्वारा Jio Phone को Launch किया गया था जिस ने Industry में धूम मचा दी।


इस फोन की कीमत बिल्कुल Free जैसी है क्योंकि यह ₹1500 की Pre Booking के साथ मिलता है जो कि बिल्कुल Refundable है। मुकेश अम्बानी का कहना था कि आज भी न जाने कितने लोग हैं जो महंगे 4G स्मार्टफोन को खरीदने की क्षमता नहीं रखते। इस लिए उन्होंने जियो फोन को लांच किया। 

Jio Phone का लॉक हटाते समय ध्यान देने योग्य बातें

Jio phone ka lock kaise tode जानते समय यह बात ध्यान में जरूर रखें ताकि बाद में आप को किसी भी प्रकार कि दिक्कत न हो।

  1. अपने Jio Phone में से SD Card को निकाल लें ताकि रिसेट करते समय आप का Data डिलीट न हो और आप का कोई नुकसान न हो।
  2. Jio Phone का पासवर्ड हटाते समय फोन की की बैटरी कम से कम 50% जरूर चार्ज रखें ताकि रिसेट करते समय बन्द न हो जिससे आप का नुकसान होने से बच जायेगा।
  3. फोन के रिसेट होने के बाद कुछ सेकंड की प्रकिर्या और होती है, इस दौरान अपने फोन से हड़बड़ाहट में बैटरी न निकाले नहीं तो आप का फोन वापिस कभी नहीं ऑन होगा।

Jio Phone Ka Lock Kaise Tode

जियो फोन का लॉक हटाने के लिए आप को अपना फोन Hard Reset करना होगा। इस प्रकिर्या में मैंने जियो के लोकप्रिय फोन F90M को हार्ड रिसेट करने के बारे में बताया है। इस प्रकिर्या को पूरा होते ही Automatically आप के फोन का लॉक हट जाएगा। हालांकि अलग अलग फोन को Hard Reset के लिए अलग अलग प्रकिर्या होती है।

  1. सबसे पहले अपना Jio Phone स्विच ऑफ करके बैटरी निकाल कर दुबारा डालें और नीचे दिया गया बटन प्रेस करें।
  2. अब Volume बढाने वाला बटन और लाल बटन एक साथ प्रेस करें जिस के बाद सेटिंग का Icon आप के सामने आएगा।
  3. फोन की लेफ्ट बटन को दबाये रखें और राइट बटन को एक बार दबा कर छोड़ दें।
  4. अब आप के सामने कुछ विकल्प आएंगे यहाँ आप को आवाज़ कम करने वाली बटन का इस्तेमाल करके नीचे आना है और Wipe Data/Factory Reset पर क्लिक कर देना है।
  5. इस के बाद आप के सामने दो ऑप्शन होंगे Yes या No. आप को Yes पर क्लिक कर देना है।
  6. अब कुछ देर इंतेज़ार करने के बाद आप का फोन रिबूट हो जाएगा और फोन Reset होना शुरू हो जाएगा।
  7. सारी प्रकिर्या पूरी होने के बाद आप का फोन हार्ड रिसेट हो जाएगा और आप के फोन से लॉक Automatically हट जाएगा।

क्या सीखा

तो इस तरह से आप अपने Jio Phone का लॉक हटा सकते हैं। आप ने जान लिया है कि Jio Phone Ka Lock Kaise Tode. मैंने आप को ये भी बताया कि Jio Phone के अलग अलग Models होते हैं जिन को हार्ड रिसेट करने का तरीका अलग अलग होता है। अगर आप किसी और फ़ोन को रिसेट करने के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके बताए अगली पोस्ट उस पर ही लिखने का प्रयत्न करेंगे।


उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आप के लिए काफी Helpful साबित होगी। अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं या सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

x