समय के अनुसार Bitcoin दिन ब दिन प्रचलित होता जा रहा है। इसके पीछे बड़ी वजह है कि इसकी वैल्यू तेज़ रफ़्तार से बढ़ रही है। Bitcoin खरीदने के लिये लोगों की होड़ मच गयी है। आप के मन में भी सवाल आया होगा Bitcoin Kya Hai और भारत में Bitcoin Kaise Kharide.
इसलिये इस पोस्ट में हम आप को Bitcoin Kya Hai से लेकर भारत में बिटकॉइन खरीदने तक सारी जानकारी देंगे। बहुत सारे लोग कम दाम कर Bitcoin खरीद कर दाम बढ़ने पर बेचने का Business करते हैं। इस Business से वो पैसे भी बहुत सारे कमा रहे हैं।
भविष्य में भी Bitcoin हमें सकारात्मक Returns देने वाला है इसलिये आप को इसके बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिये जिस से आप Bitcoin में निवेश करके पैसे कमा पाएं। तो अब जानते हैं कि Bitcoin Kya Hai.
Bitcoin Kya Hai (बिटकॉइन क्या है?)
Bitcoin एक Virtual Currency है जिस की शुरुआत ३ जनवरी २००९ को की गयी थी। ये करंसी सिर्फ आभासी मुद्रा है यानी इसका कोई भी भौतिक स्वरूप नहीं है। इसे न तो हम देख सकते हैं और ना ही हम छू सकते हैं। इसे सिर्फ Electronically स्टोर किया जा सकता है।
सातोशी नकामोतो नाम के एक अभियंता द्वारा इस का अविष्कार किया गया था। पूरी दुनिया में कुल 21 मिलियन ही बन सकते हैैं इसकी Demand लगातार बढ़ने के कारण Bitcoin की वैल्यू बढ़ती ही जा रही है।
अगर कीमत की बात करें तो इस पोस्ट को लिखते समय 1 Bitcoin की कीमत 22 लाख से भी ज़्यादा है। सैंकड़ों कंपनियां हैं जो बिटकॉइन को स्वीकार करती हैं। Bitcoin को रखने के लिये Bitcoin Wallet की जरूरत होती है और बिटकोइन्स भेजने के लिये हर Wallet का एक यूनिक वॉलेट एड्रेस होता है।
Bitcoin खरीदने के लिये ऐसे नहीं कि आप को कम से कम एक Bitcoin ही खरीदना पड़ेगा। असल में जिस प्रकार 100 पैसे मिला कर 1 रुपया बनता है उसी तरह 1 करोड़ Satoshi को मिला कर 1 Bitcoin बनता है। आप ने ये तो जान लिया कि Bitcoin Kya Hai, अब हम इसके फायदों के बारे में जानते हैं।
Bitcoin खरीदने के फायदे (Benifits)
- जिस तरह डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर पैसे ट्रांसफर करने से 2% तक फीस लगती है, Bitcoin में किसी भी प्रकार भी फीस नहीं लगती।
- हज़ारों कंपनियां Bitcoin को भुगतान के लिये स्वीकार करती हैं।
- वैल्यू के हिसाब से Bitcoin को Long Term Investment के लिये सबसे अच्छा विकप माना जा रहा है।
- सरकार का इसपर कोई भी कंट्रोल नहीं है यानी सरकार आप के Wallet पर नज़र नहीं रख सकती।
- International Payments के लिये भी Bitcoin को बहुत जगह इस्तेमाल किया जाता है।
- Bitcoin के और भी बहुत सारे फायदे हैं जो समय के अनुसार आप को पता लगेंगे।
Bitcoin खरीदने और बेचने के लिये जरूरी दस्तावेज
बिटकॉइन को खरीदने और बेचने के लिये कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ताकि आप के Bitcoins आप के पास रह सकें।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- बैंक खाता जानकारी
भारत में Bitcoin कैसे खरीदें?
भारत में बहुत सारी ऐसी एप और वेबसाइटस हैं जिन की मदद से Bitcoin खरीदा और बेचा जा सकता है। भारत में आप इन में से किसी भी वेबसाइट या एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। में आप को सुझाव दूंगा कि आप CoinSwitch एप का इस्तेमाल करके Bitcoin खरीद सकते हैं।
ये ऐप चलाने में आसान है और इसका Interface भी काफी सिंपल है। खरीदने के अलावा अपने दोस्तों को Refer करके भी Bitcoin कमा सकते हैं। निम्न तरीके से आप CoinSwitch से Bitcoin खरीद सकते हैं।
1. एप में साइन अप करें।
सबसे पहले प्लेस्टोर से CoinSwitch एप को डाउनलोड और इंसटाल कर लीजिये। आप यहां क्लिक करके भी एप को डाउनलोड कर सकते हैं। एप को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर और OTP को Verify करके 4 अंकों का पिन सेट करलें।
2. जरूरी Documents अपलोड करें।
साइन अप करने के बाद आप को कुछ जरूरी Documents को अपलोड करके KYC कम्पलीट करनी है। अपने दस्तावेजों की फोटो अपलोड कर दीजिये और 1 से 2 घंटे के बीच आप की KYC कम्पलीट हो जायेगी। अब आप इस एप में Bitcoin खरीद सकते हैं। पैसे Withdraw करने के लिये बैंक डिटेल्स भी एड करें
3. पैसे Deposit करें।
अब आप को इस एप में पैसे Deposit करने हैं। पैसों को आप Bank और UPI के जरिये एड कर सकते हैं। पैसे एड करने के लिये और भी कयी विकल्प मौजूद हैं। तुरंत ही एप में पैसे एड हो जाते हैं।
4. Bitcoins खरीदें
सारी प्रकिर्या पूरी होने के बाद आप इस एप में Buy Bitcoins पर क्लिक करके बिटकॉइन खरीद सकते हैं। कम से कम आप को ₹100 के बिटकॉइन खरीदने होंगे। इस एप में Bitcoins के अलावा और भी बहुत सारी Crypto Currency मौजूद हैं जो आप खरीद सकते हैं।
5. Bitcoin कहां पर और कैसे बेचें
Bitcoin को बेचने के लिये आप को किसी और एप या वेबसाइट पर जाने के जरूरत नहीं बल्कि इसी एप में आप Bitcoin को Sell भी कर सकते हैं। Sell Bitcoin पर क्लिक करके आप अपने बिटकॉइन बेच सकते हैं और अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रांसफर किये पैसे 24 घंटे में आप के खाते में आ जायेंगे।
निष्कर्ष
तो इस तरह से आप ने जान लिया है कि Bitcoin क्या और भारत में हम Bitcoin कैसे खरीद सकते हैं। CoinSwitch में आप अगर अपने दोस्तों को Refer करोगे तो 50 रुपये के Bitcoin आप को मुफ्त मिलते हैं।
ये भी पढ़ें:- Blog क्या होता है और Blogs कितने प्रकार के होते हैं।
आप को भी Bitcoin में निवेश जरूर करना चाहिये। इस लेख Bitcoin Kya Hai में बतायी जानकारी अगर आप को पसंद आती है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।