हाय दोस्तों! TechniBuddy ब्लॉग पर विज़िट करने के लिये शुक्रिया। हमारे ब्लॉग पर आप का स्वागत है। इस ब्लॉग पर आप को Technology से जुड़ी रोचक जानकारी प्राप्त होगी।
इस ब्लॉग को 31 जुलाई 2020 को बनाया गया था। टेक्नोलॉजी के अलावा आप को यहां Blogging, SEO, YouTube, Crypto Currency, Digital Marketing, Tech Tips & Tricks से सबंधित जानकारी मिलेगी।
इस के अलावा हम और भी बहुत सारे Topics कवर करने वाले हैं। इसलिये हमारे ब्लॉग का स्लोगन है ‘Discover The World Of Knowledge’. ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में भी हम आप को जानकारी देंगे।
जैसा कि आप इस वेबसाइट का नाम TechniBuddy पढ़ चुके हैं तो इसका अर्थ भी जान लेते हैं। Tech निकल कर आता है Technology से और Buddy का अर्थ होता है दोस्त। यानी मैं आप का एक ऐसा दोस्त हूं जो Technology के क्षेत्र के बारे में जानकारी देता हूं।
अगर Technical Dost कहें तो भी गलत नहीं होगा!
इस ब्लॉग के Author के बारे में:
मेरा नाम Aadil Zaman है। मैं पंजाब का रहने वाला हूं और मेरी उम्र 19 साल है। मैं अभी B.A कर रहा हूं और जब भी समय मिलता है मैं ब्लॉग पोस्टस लिख लेता हूं। 2017 से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूं और कुछ हद तक इसमें सफल भी हुआ हूं।
मुझे लोगों की मदद करने का बहुत शौक है।
Nature की बात करूं तो मैं बहुत ही शर्मीले किस्म का व्यक्ति हूं। मुझे लोगों के साथ Comfortable होने में थोड़ा समय लगता है।
हमारा मकसद:
हमारा मकसद है कि आप सभी लोगों को सभी लोगों को बिना कोई पैसे लिये टेक (Tech) के बारे में हमारी मात्र भाषा हिंदी में जानकारी दी जाए ताकि आप और लोगों की भी मदद कर पाएं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में हम आप को सारी जानकारी देना चाहते हैं जिस से आप अपने पैरों पर खड़े हो पाए और अपना करियर बना सकें। बिना किसी Knowledge के वेबसाइट बना कर अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को ये ब्लॉग Regularly विज़िट करना चाहिये।
कहीं न कहीं हम अपने मकसद में कामयाब भी हो रहे हैं।
कैसे हम दुनिया की मदद कर रहे हैं:
बहुत सारे ऐसे विषय हैं जिन के बारे में हम जानकारी प्रदान करके बिना कोई पैसा लिये हम लोगों की मदद कर रहे हैं। इन में से कुछ हैं:-
- ब्लॉगिंग
- सोशल मीडिया
- इंटरनेट खबरें
- टेक सम्बंधित टिप्स एवं ट्रिक्स
- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
- प्रेरणादायक कहानियां
- और भी बहुत कुछ…
अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या कोई मदद पाना चाहते हैं तो आप हमसे Contact Us पेज के Through संपर्क कर सकते हैं। या फिर हम से सोशल मीडिया पर जुड़ कर भी बात कर सकते हैं।
मुझे पर्सनली मेल भेजने के लिये आप नीचे दिये ईमेल एड्रेस पर भी मैसेज भेज सकते हैं।