अगर हम बाहर कोई दुकान या स्टोर से रिचार्ज करवाते हैं तो उसमें समय लगता है और कई दुकानदार ज़्यादा पैसे भी मांगते हैं। पर अब चिंता की कोई जरूरत नहीं क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को बताने वाले हैं कि बैंक खाते से ऑनलाइन मोबाइल Recharge Kaise Karte Hain.
दोस्तों पहले के समय में मोबाइल की संख्या इतनी कम थी कि गांव के लोगों को मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए बाहर शहरों में जाना पड़ता था और शहर में भीड़ की वजह से कतार में लगना पड़ता था। जिस से हमारा बहुत सारे समय का नुकसान होता था।
लेकिन आज समय बदल गया है, आज के इस दौर में हम घर बैठे ही ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। इस मे बस कुछ ही Seconds लगते हैं। तो चलिये Recharge Kaise Kare से पहले जानते हैं कि मोबाइल रिचार्ज करने के लिये क्या क्या जरूरी है।
ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए जरूरी चीजें
- मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप
- रिचार्ज करने के लिए App या वेबसाइट
- इंटरनेट कनेक्शन
- मोबाइल नंबर (जिस पर रिचार्ज करना है)
- डेबिट कार्ड या बैंक खाता (जिसमें नेट बैंकिंग उपलब्ध हो)
ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के फायदे
- रिचार्ज जल्दी हो जाता है और हमारा बहुत सारा समय बच जाता है।
- हमें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती, घर पर ही रिचार्ज कर सकते हैं।
- Coupons या Promocode लगा कर हम रिचार्ज से पैसे बचा सकते हैं।
- आराम से तय कर सकते हैं कि कोनसा रिचार्ज करना है, वरना दुकान पर हड़बड़ी में रिचार्ज करना पड़ता है।
- ऑनलाइन रिचार्ज करने पर हमें Provider की तरफ से ऑफर्स भी मिलते हैं जिनका हम लाभ उठा सकते हैं।
- ज़्यादा पैसे नहीं देने पड़ते, जितने का रिचार्ज होता है उतना ही भुगतान करना होता है।
ईसके और भी बहुत सारे फायदे हैं जिसे आप एप्स का इस्तेमाल करके जान जाएंगे। चलिये अब जानते हैं ऑनलाइन मोबाइल Recharge Kaise Karte Hain.
Online Mobile Recharge Kaise Karte Hain
यहां बता दें कि वेबसाइट और मोबाइल में रिचार्ज करने का तरीका Same है और मैं रिचार्ज करने के लिए Paytm एप का इस्तेमाल करने वाला हूं। मोबाइल रिचार्ज के अलावा इसमें आप डिश रिचार्ज, बिजली बिल और पोस्टपेड बिल भी भर सकते हैं। इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें ताकि आप जान जाएं Recharge Kaise Karte Hain.
1. Login In Paytm
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर या एप स्टोर से Paytm एप को डाउनलोड करलें और अगर आप के पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो Paytm की वेबसाइट पर विज़िट करें।
- अब अपने Account को एप में लॉगिन करें। अगर पेटीएम में आप का खाता नहीं बना हुआ है तो मोबाइल नंबर और पासवर्ड से 2 मिनट में ही नया खाता बना सकते हैं।
- अगर आप की KYC कम्प्लीट नहीं है तो अपने नजदीकी Paytm Agent से करवा लें जिस से आप और भी ज़्यादा ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
2. Recharge & Choose Plan
- एप ओपन करके Recharge & Pay Bills पर क्लिक करें और उसके बाद Mobile पर क्लिक करदें।
- अब जिस मोबाइल का रिचार्ज करना है वो मोबाइल नंबर डालें।
- अगले पेज में आप को Amount डालें। आप साथ मे See Plans पर क्लिक करके प्लान्स देख सकते हैं और अपना मनपसंद प्लान चुन सकते हैं।
- Amount या Plan चुनने के बाद ‘See Bank Offers & Promocodes पर क्लिक करके बढ़िया ऑफर्स देख सकते हैं जो चल रहे हैं।
- आप को जो भी सबसे लाभदायक आफर लगता है तो उसे Apply करदें और अगर कोई नहीं सही ओर जल्दी रिचार्ज करना है तो ‘Fast Forward’ पर क्लिक करें।
3. Choose Payment Method
- Proceed To Pay पर क्लिक करें।
- जिस Payment Method को आप चुनना चाहते हैं वो Select करें। यहां मैं Credit Card से Pay करने वाला हूँ इसलिए Credit Card पर क्लिक कर रहा हूं।
- अब आप को अपने कार्ड की डिटेल्स डालनी हैं, इसमें आप कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर डालें।
- जिस नंबर से आप का Debit Card बना हुआ है उसमें OTP आएगा उसे डालें और Pay पर क्लिक करके अपना भुगतान करदें
4. Recharge Successful
Payment को Confirm करने के बाद आप के बैंक से पैसे कट जाएंगे और कुछ ही Seconds में आप का रिचार्ज सफल हो जाएगा। अगर आप के बैंक से पैसे कट गए हैं लेकिन रिचार्ज सफल नहीं हुआ तो कस्टमर केयर से बात करें वो आप की समस्या का समाधान जरूर निकलेंगे।
सुझाव
इंटरनेट पर काफी सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो आप को रिचार्ज के लिए Coupon Codes प्रदान करती हैं जिस से आप काफी पैसे बचा सकते हैं। आप के लिए बढ़िया सुझाव यही है कि जब भी आप ऑनलाइन रिचार्ज करें तो इन वेबसाइटों पर जाके देख सकते हैं कि कोनसा ऑफर चल रहा है। जो भी आफर आप को सबसे अच्छा लगता है उस Coupon Code को आप Apply कर सकते हैं। इनमें से कुछ वेबसाईटें ये हैं:–
- CouponDunia
- CouponRaja
- CouponMantra
निष्कर्ष
दोस्तों पेटीएम के अलावा और भी बहुत सारे एप्स हैं जिन से आसानी से मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है। इनमें से PhonePe, Google Pay, True Balance और Free Charge बेहद मशहूर हैं।
जिओ फ़ोन की बात करें तो पेटीएम एप जिओ फ़ोन के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन आप पेटीएम की वेबसाइट या फिर MyJio एप का इस्तेमाल करके रिचार्ज कर सकते हैं। जिओ फ़ोन के ब्राउज़र में पेटीएम की वेबसाइट को ओपन करके इसी तरीके को फॉलो करना है।
शुरआत में आप एक दो रिचार्ज करेंगे तो आप को मुश्किल लग सकता है लेकिन उसके बाद आप को आसानी से मालूम हो जाएगा कि Recharge Kaise Karte Hain. बस कुछ ही मिनटों में आप का रिचार्ज सफल हो जाता है।
- ये भी पढ़ें:-
- ऑनलाइन Marriage Certificate कैसे बनवाएं।
- जल्दी इंग्लिश कैसे सीखें।
- अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं।
अब आप जान चुके हैं कि ऑनलाइन Recharge Kaise Karte Hain. अगर आप को इस पोस्ट में बताई गई जानकारी अछी लगती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वो भी आसानी से अपने मोबाइल में रिचार्ज लर सकें।