Blogger और WordPress पर मुफ्त Website / Blog Kaise Banaye?

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Blog Kaise Banaye तो आप सही जगह पर आए हैं। इस पोस्ट में आप मुफ्त ब्लॉग बनाने के तरीके के बारे में जानेंगे जिस से आप अपना खुद का मुफ्त ब्लॉग बना सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

दोस्तों Blogging एक ऐसा Profession है जिसमें अगर आप सफल हो गए तो आप घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो ब्लॉगिंग से लाखों रुपये कमा रहे हैं। अगर आप इस क्षेत्र में आना चाहते हैं तो ये पोस्ट आप के लिए बहुत मददगार साबित होगी।

Blog Kya Hai (ब्लॉग क्या है?)

Blog एक प्लेटफार्म को कहते हैं जहां हम अपने विचार और भावनाएं हमारे Readers के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप किसी विषय में जानकारी रखते हैं तो उस विषय पर ब्लॉग बना कर Posts लिख कर काफी पैसे कमा सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि ब्लॉगिंग से आप एक दिन में ही अमीर व्यक्ति बन जाएंगे। लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर सख्त मेहनत करते हैं और Regularly आर्टिकल्स पोस्ट करते हैं तो कुछ समय बाद आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Blog का अर्थ अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस पर हमने आर्टिकल लिखा है उसे जरूर पढ़ें।

Blog बनाने के फायदे (Benifits)

  1. अपने ब्लॉग को फेमस करके नाम कमा सकते हैं यानी मशहूर हो सकते हैं।
  2. अगर आप Online पैसे कमाना चाहते हैं तो अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
  3. ब्लॉग में अपने Products के बारे में जानकारी देकर बिज़नेस के लिये ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं।
  4. अपनी Knowledge को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  5. अपनी भावनाएं और बातें दुनिया के हर कोने तक पहुंचा सकते हैं।
  6. ब्लॉगिंग के और भी बहुत सारे फायदे हैं जो समय के अनुसार आप खुद ही जान जायेंगे।

Blog Banane Ke Liye Jaroori Chize (Requirements)

  1. Mobile/Computer
  2. Internet
  3. Gmail Account
  4. Writing Skills
  5. Patience

Free Blog Kya Hai (मुफ्त ब्लॉग क्या है?)

मुफ्त ब्लॉग का अर्थ है कि आप को न Hosting की जरूरत है और न Domain Name लेने के लिए खर्चा करना होगा। आप का ब्लॉग बिल्कुल मुफ्त होगा और आप इसे Google या कोई और सर्च इंजन में Rank भी करवा सकते हैं।

Free ब्लॉग पर जो भी URL आप चुनेंगे उसके आगे उस प्लेटफॉर्म का डोमेन होगा जहां से हम ब्लॉग बना रहे हैं। यानि अगर मैंने ब्लॉगर पर technibuddy डोमेन चुना है तो ब्लॉग का लिंक technibuddy.blogspot.com इस प्रकार होगा। blogspot को हटाने के लिये आप को अपना Domain खरीदना होगा जिसे अपनी ब्लॉग पर Set कर सकते हैं।

Free ब्लॉग ब्लॉगिंग सीखने के लिए अच्छा विकल्प है। यानि अगर आप जानना चाहते हैं कि Blog Kaise Banaye या Posts कैसे लिखें तो आप मुफ्त ब्लॉग बनाएं। इसे Rank करना भी थोड़ा मुश्किल होता है। एक सफल ब्लॉग के लिए आप को Domain Name और Hosting लेना ही पड़ेगा।

Free Blog Kaise Banaye (मुफ्त ब्लॉग कैसे बनाएं?)

इंटरेन्ट पर ऐसे बहुत सारे Platforms हैं जहां पर आप मुफ्त में ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन जो काफी मशहूर हैं वो हैं Blogger और WordPress. इस लिए हम Step By Step बताएंगे Blogger और WordPress पर Free Blog Kaise Banaye.

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye

1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में www.blogger.com को ओपन कीजिये और ‘Create Your Blog पर क्लिक करें।

2. अब आप को गूगल खाते से लॉगिन करने की ज़रूरत होगी, अपना गूगल खाता और पासवर्ड डालकर लॉगिन कीजिये।

3. अब आप के सामने पेज खुलेगा जिसमें आप को अपने ब्लॉग का Title डालना है। जैसे हमारे दिखाए स्क्रीनशॉट में ब्लॉग का टाइटल 8Paisa है।

4. यहां पर आप को अपने ब्लॉग का URL डालना है। हर ब्लॉग का एक Unique होता है, इसलिये अगर URL उपलब्ध हैं Next पर क्लिक करें नहीं तो कोई दूसरा URL भरें। जो हम URL डालेंगे वही हमारा ब्लॉग लिंक होगा जैसे हमने 8Paisa डाला है तो हमारे ब्लॉग का लिंक 8Paisa.Blogspot.Com होता है।

5. अगले बॉक्स में आप को अपना Display Name डालना है। जो भी नाम आप भरेंगे हर ब्लॉग पोस्ट के नीचे वहीं नाम दिखाई देगा। भविष्य में आप इसे बदल भी सकते हैं।

आप का ब्लॉग तैयार है, आप Blogger की Home Screen पर पहुंच जायेंगे जहां से आप नई पोस्ट लिख सकते हैं और उसे पब्लिश भी कर सकते हैं।

अब आप ने जान लिया है कि Blogger पर Blog Kaise Banaye. इसकी थीम बदल कर आप इसे नया Design भी दे सकते हैं। इसे गूगल में रैंक करवाना मुश्किल होता है, इसलिए आप को कस्टम डोमेन (eg. technibuddy.in) ले लेना चाहिये और अपने ब्लॉग पर Set कर देना चाहिये।

आप ने Blogger के बारे में तो जान लिया है लेकिन क्या आप को पता है इंटरेन्ट पर 35% से भी ज़्यादा वेबसाइटस WordPress पर हैं। इसलिये अब हम बताएंगे कि WordPress पर फ्री Blog कैसे बनाये।

WordPress Par Free Blog Kaise Banaye

सबसे पहले अपने ब्राउज़र में www.WordPress.com को ओपन करके Start Your Website पर क्लिक करें।

2. अब अपना ईमेल, यूज़रनेम और पासवर्ड भरके अपना WordPress खाता बना लें और ईमेल Verify कर लीजिये। आप चाहें तो गूगल खाते से भी लॉगिन कर सकते हैं।

3. अगले पेज पर आप को डोमेन नेम चुनना है। यहां केवल WordPress डोमेन ही मुफ्त है इसके अलावा आप को भुगतान करना पड़ता है। बाकी डोमेन भी मुफ्त मिल जायेंगे लेकिन उसके लिये आप को Annual Plan खरीदना पड़ेगा जो काफी महंगे हैं।

4. यहां आप को प्लान चुनना है। वैसे तो Paid Plans भी मौजूद हैं जो बहुत मंहगे हैं लेकिन हम Free Blog बना रहे हैं इसलिये Free Plan चुनें।

5. कुछ Seconds इंतजार करने के बाद आप का ब्लॉग Create हो जायेगा।

6. Settings में जाकर अपने ब्लॉग का Title, Tagline और Site Icon बदल सकते हैं।

7. आप का Free WordPress Blog पूर्ण तरीके से बन चुका हैं WordPress Dashboard से आप अपने ब्लॉग को Customize कर सकते हैं और Posts लिख कर पब्लिश कर सकते हैं।

यहां पर ये बात जानने वाली है कि Free WordPress Blog पर आप को ज़्यादा फीचर्स नहीं मिलते जिस वजह से आप ब्लॉग में ज़्यादा बदलाव नहीं कर सकते। एक अच्छे और Professional ब्लॉग के लिये आप को Domain और Hosting खरीदना जरूरी है।

निष्कर्ष

दोस्तों अब आपने अच्छे से Blog Banane Ka Tarika जान लिया है और आप ने मालूम कर लिया है कि Free Blog Kaise Banaye. ब्लॉगिंग से Related और Posts के लिये हमारे ब्लॉग पर Visit करते रहें।

अगर आप को इस Tutorial से सम्बंधित कोई भी दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट करें ताकि हम आप की हर समस्या को सुलझा सकें। इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें जो Blogger बनना चाहते हैं।