किसी भी WordPress ब्लॉग को बनाने के लिए होस्टिंग की बहुत जरूरत होती है। MilesWeb भारत में सबसे बेस्ट और सस्ती होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक है। इसलिए आज हम आप को बताएंगे कि MilesWeb से होस्टिंग कैसे खरीदें। मैंने काफी सफल ब्लॉगर्स से MilesWeb की होस्टिंग के बारे में पूछा तो सभी का इस कंपनी के प्रति Positive रेस्पॉन्स सुनने को मिला।
- ये भी पढ़ें:- ब्लॉग क्या है और ये कितने प्रकार के होते हैं।
अगर आप एक नया ब्लॉग बनाने जा रहे हैं तो मैं आप को MilesWeb का ही सुझाव दूंगा। यह कंपनी सबसे सस्ती होस्टिंग प्रदान करती है। इसमें हम Debit Card और PayTM से भी भुगतान कर सकते हैं और खास बात है कि यह कंपनी भारतीय है। आप MilesWeb की होस्टिंग एक माह के लिए लेकर इस्तेमाल करके देख सकते हैं और उसके बाद ज़्यादा समय के लिए Hosting खरीद सकते हैं।
MilesWeb से होस्टिंग कैसे खरीदें
Hosting लेने के लिए आप को Domain Name की जरूरत होती है। MilesWeb पर .Shop डोमेन मुफ्त में मिल रहा है। अगर आप कोई दूसरा डोमेन खरीदना चाहते हैं तो अलग से खरीद सकते हैं। अपना Prime Domain पहले से चुन लें क्योंकि बाद में आप इसे बदल नहीं सकते।
Step 1: Visit Website
होस्टिंग लेने के लिए आप को सबसे पहले MilesWeb की वेबसाइट पर जाएं और Get Deal पर क्लिक करें। आप नीचे क्लिक करके MilesWeb पर जा सकते हैं।
Step 2: Choose Plan
अब आप के सामने 3 प्लान होंगे, जो आप को सही लगता है आप वो चुन सकते हैं।
- Tyro: इसमें आप एक ही डोमेन Add कर सकते हैं, यानि एक ही ब्लॉग बना सकते हैं। अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आप नई ब्लॉग बना रहे हैं तो आप यह Plan लें।
- Swift: इसमें भी आप एक Website को Host कर सकते हैं। लेकिन इस प्लान में आप को 3 CPU Core, 3GB Ram के साथ Unlimited Disk Space मिलता है।
- Turbo: इस प्लान से आप Unlimited वेबसाइटस को Host कर सकते हैं। 4 CPU Core, 5 GB Ram के साथ इसमें भी Unlimited Disk Space उपब्ध होगा।
इन सभी प्लान्स के साथ आप को एक Domain मुफ्त मिलता है जो Hosting लेते समय चुन सकते हैं।
Step 3: Select Domain Name
आप के सामने Window खुलेगी जिसमें आप को डोमेन नेम चुनना है। अगर आप के पास पहले से डोमेन है तो Existing Domain पर क्लिक करें और आप चाहें तो नया डोमेन भी Register कर सकते हैं। इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
Step 4: Choose Plan Duration
यहां आप को ये चुनना है कि आप को Hosting कितने समय तक चाहिए। अगर आप 3 साल के लिए Tyro Plan चुनते हैं तो ₹40 प्रति माह पैसे देने होंगे और अगर 1 माह के लिए खरीदते हैं तो ₹200 का भुगतान करना होगा। आप और चीजें भी चुन सकते हैं जैसे आप को Automatic Backup चाहिए या नहीं और Server Location कोनसी होनी चाहिए।
अगर आप अपनी ब्लॉग के लिए भारत की Audience को Target करना चाहते हैं तो Indian Server चुनें और अगर US Audience को टारगेट करना चाहते हैं तो American Server चुनें। इन सब के बाद Continue पर क्लिक कर दें।
Step 5: Confirm Shopping Cart
Plan में Choose किया गया सब कुछ आप को Show करेगा और GST लगने के बाद आप की Final Payment दिखेगी जिसे एक बार चेक करने के बाद आप को Checkout पर क्लिक करना है।
Step 6: Add Payment Method
अगले पेज पर आप को अपना नाम, एड्रेस और प्रोफाइल का नया पासवर्ड भरना है ताकि अगली बार अपनी प्रोफाइल लॉगिन कर पाएं। नीचे आ कर आप को Payment Method को चुनना है और Terms Of Service को स्वीकार करना है। अब Complete Order पर क्लिक कर दीजिए।
Step 7: Final Payment
यह आखरी स्टेप है। यहाँ आप को चुने गए Payment Method द्वारा भुगतान करना है और आप सफलतापूर्वक MilesWeb से Hosting खरीद लेंगे।
आखरी शब्द
तो इस तरह आप ने MilesWeb की होस्टिंग खरीद ली है। आप होस्टिंग में WordPress को Install करके अपना ब्लॉग बना सकते हैं। अगर आप Blogging सीखना चाहते हैं तो Don’t Worry, हम आप के लिए Blogging से सम्बंधित बहुत सारी Posts लेकर आने वाले हैं।
- ये भी पढ़ें:- Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं।
अगर आप को यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आप की वजह से और लोग भी Blogging के बारे में जान पाएं।